सद्गुरु अनिरुद्ध बापू के दृष्टिकोण से गणेशभक्ति
‘गणपतिजी’ के संदर्भ में, दैनिक ‘प्रत्यक्ष’ के कार्यकारी संपादक डॉ. श्री. अनिरुद्ध धैर्यधर जोशी (सद्गुरु श्रीअनिरुद्ध बापू) ने अपने अध्ययन एवं चिन्तन से प्रकट हुए विचार विभिन्न अग्रलेखों में से प्रस्तुत किये हैं। ये अग्रलेख केवल जानकारी देने तक सीमित न होकर, श्रद्धावानों के मन के प्रश्नों के उत्तर देने वाले, भक्ति को अधिक अर्थपूर्ण बनाने वाले और गणपतिजी के विभिन्न रूपों से गहराई से परिचित कराने वाले हैं।