व्हिडिओ कॉन्फरन्सिंग - भाग ४
२ गुगल हॅन्गआउट (Google Hangout)
हॅन्गआउट अर्थात ऑनलाइन मुक्त रुप से बातें करना। हॅन्गआउट, गुगल कंपनी द्वारा सभी के लिए ऑनलाइन व्हिडिओ के माध्यम से झटपट बातें करने के लिये (Instant Chat) तैयार की गयी एक मंच है। जिसका उपयोग करके हम हमारे अपने प्रियजनों को कॉमप्युटर पर देखते - देखते उनसे बातचीत कर सकते है। अपने प्रियजनों से उन्हें ऑनलाईन देखते हुये व्हिडिओ चैटिंग का आनंद कुछ और ही होता है। जिस तरह हमने देखा कि स्काईप का उपयोग करने के लिये वेब कैमरा, स्पीकर, माईक, इत्यादि आवश्यक है, उसी तरह ये सब चीजें गुगल हॅन्गआउट के उपयोग के लिये भी आवश्यक है।
अब हम इस गुगल हॅन्गआउट (Google Hangout) का उपयोग करके व्हिडिओ कॉल करने के तरीके के बारे में जानकारी लेंगें।
२.१ गुगल हॅन्गआउट पर व्हिडिओ कॉल कैसे कर सकते है ?
१. अपने कॉम्प्युटर पर कोई भी वेब ब्राउझर (Web Browser) शुरु करें जैसे मोझिल फायरफॉक्स (Mozilla Firefox), गुगल क्रोम (Google Chrome), इंन्टरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer) इत्यादी।
२. यहाँ पर उनके ऍड्रेस बार में www.google.com टाईप करें।
३. गुगल के सर्चबार (Search Bar) मे gmail टाईप करें। उसके बाद gmail की अधिकृत वेबसाईट लिंक दिखायी देगी। उस लिंक क्लिक करके हम ‘जी-मेल’ की वेबसाइट पर जा सकते है अथवा ऊपर दाहिने कोने पर दिखयी देने वाले गुगल ऍप्स का बटन क्लिक करके ‘जी-मेल’ की आयकॉन पर क्लिक करके भी हम जी-मेल की वेबसाईट पर जा सकते है।
४. अब यहाँ पर अपना गुगल अकाउंट (google account) का ई-मेल आयडी और पासर्वड डाले तथा sign in बटन पर क्लिक (click) करें।
५. यदि हमारे पास अपना गुगल अकाउंट का ई-मेल आय.डी. नही होगा, तो इस विषेशांक के ई-मेल लेख को पढे। इसमें हम अपना गुगल अकाउंट कैसे बना सकते है, इसकी पुरी जानकारी विस्तृत रुप मे दी गयी है।
६. Sign in होने के बाद मुख्य स्क्रीन पर हम अपने ‘जी-मेल’ अकाउंट का इनबॉक्स (Inbox) देख सकते है।
अब यहाँ पर बायी ओर दिख रही अपने मित्रों की लिस्ट में से हमे जिस मित्र के साथ बातचीत करनी हो यानी व्हिडिओ कॉल करना हो, उसके नाम पर क्लिक करें।
जिस व्यक्ति के नाम के आगे हरा रंग का गोल हो वह व्यक्ति व्हिडिओ चॅटिंग के लिये उपलब्ध है (Online) ऐसा दर्शाता है। जिस व्यक्ति के नाम के आगे भूरे (Grey) रंग का गोल है वो व्यक्ति चैटिंग के लिये उपलब्ध नही है यानी (offline) है, यह दर्शाता है। जो व्यक्ति व्हिडिओ कॉलींग के लिये उपलब्ध है उसी व्यक्ति के साथ हम व्हिडिओ कॉल कर सकते है, व्हिडिओ कॉलींग के लिये उस व्यक्ति के नाम पर क्लिक करें।
अब अपने स्क्रिन के दाहिनी ओर कोने में नीचे एक छोटी चैट- विंडो खुलेगी, जिससे हम उस व्यक्ति से चैट कर सकते है अर्थात बात कर सकते है।
इस चैट-विंडो में ही अपने बाँयें कोने में ऊपर एक Start a video call (स्टार्ट अ व्हिडिओ कॉल) का बटन दिखाई देता है। उस बटन पर क्लिक करके उस व्यक्ति से व्हिडिओ कॉल कर सकते है।
७. यदि हम पहली बार ही व्हिडिओ कॉल करने वाले है तो इस start a video call की बटनपर क्लिक करते ही हमे वेब ब्राउझर पर ‘इन्स्टॉल प्लगइन्स’ (Install plugins) यह मेसेज दिखायी देगा।
अब इन्स्टॉल प्लगइन्स बटन पर क्लिक करते ही वे download (डाउनलोड) होना शुरु हो जायेंगे।
प्लगईन अर्थात ऐसे छोटे सॉफ्टवेयर जो मूल सॉफ्टवेयर का उपयोग और अच्छी तरह करने में सहायता करते हें। ये प्लगईन्स अपने आप इन्स्टॉल होते हैं।
ये ऑडियो और व्हिडीओ प्रकार की प्लगइन्स हैं जिन्हें डाउनलोड करने से अपना वेब ब्राउझर ऑडिओ और व्हिडीओ चॅट करने के लिये तैयार हो जाता है। यह प्लगइन्स इन्स्टॉल हो जाने पर thanks for installing Google voice and video calls ऐसा मेसेज हमे दिखता है।
बाद में उसी मेसेज के लिये दांयी ओर स्थित close बटन पर क्लिक करते ही you are about to join a video call, you're the first one here! ऐसा मेसेज हमे दिखायी देगा।
यहां पर Join बटन पर क्लिक करते ही हम उस व्हिडिओ कॉल से जुड जाते हैं। ८. यदि हमारे मित्र का नाम बांयी ओर स्थित मित्रो की लिस्ट में नही होगा तो वहां स्थित चौकोन में हम उस मित्र की ‘जी-मेल आय डी’ डालकर उसे व्हिडिओ चॅट करने के लिये आमंत्रित कर सकतें हैं। व्हिडिओ कॉल शुरू करने के लिये यहां पर उस मित्र के नाम पर क्लिक करें।
९. अब बांयी ओर नीचे कोने में स्थित ‘start a video call' बटन पर क्लिक करके उसे व्हिडिओ कॉल के लिये आमंत्रित कर सकते है। व्हिडिओ कॉल लगने के बाद सामने वाले व्यक्ति कॉल का जबाब देने तक हमे रिंग की आवाज सुनायी देगी।
१०. सामने वाले व्यक्ति ने कॉल का जबाब देते ही उस व्यक्ति का व्हिडिओ सामने स्क्रिन पर दिखायी देगा। साथ ही साथ हम भी अपना व्हिडिओ बांयी ओर नीचे कोने में देख सकतें है। हम विडियो कॉल चालू रहते समय कुछ सेटिंग्ज भी कर सकते है।
a) ‘इन्व्हाइट पिपल’ (Invite people) इस सेटिंग्स की सहायता से हम अपनी पहचान के और लोगों को व्हिडिओ चैटिंग के लिये आमंत्रित कर सकतें है।
यहाँ पर दिखायी दे रहे चौकटीमे अपने पहचान के व्यक्ति की ई-मेल आय-डी डालकर invite बटन पर क्लिक करें।
b) ‘म्युट मायक्रोफ़ोन (mute microphone) इस सेटिंग्स् की सहायता से हम अपनी आवाज, जो अपने माइक के माध्यम से सामनेवाले व्यक्ति को सुनायी देती है, उसे नियंत्रित रख सकतें है। अर्थात कम या ज्यादा कर सकते है।
c) टर्न केमेरा ऑफ़ (Turn camera off) इस सेटिंग की सहायता से हम, अपना जो व्हिडिओ सामनेवाले व्यक्ति को दिखायी देता है उसको नियंत्रित रख सकतें हैं। अर्थात कॉल शुरु रहने पर सामने वाले व्यक्ति को आपका व्हिडिओ नहीं दिखायी देगा, सिर्फ़ आपकी आवाज ही वह व्यक्ति सुन सकेंगा। उसी बटन पर क्लिक करके हम अपना व्हिडिओ फ़िर से शुरु कर सकते है।
d) अडजेस्ट बॅन्डविच युजेस (Adjust bandwidth usage)
इस सेटिंग की सहायता से हम अपने इंटरनेट का वेग (speed) नियंत्रित रख सकते हैं। जिससे हम अपने इंटरनेट का सुयोग्य उपयोग कर सकते हैं।
e) सेंटिंग इस पर्याय की सहायता से हम जो साहित्य व्हिडिओं चॅटिंग के लिये उपयोग करते हैं वे व्यवस्थित रुप से चालू हैं या नही इसकी जाँच कर सकते हैं।
उदा: अपना मायक्रोफ़ोन, कॅमेरा और स्पीकर व्यवस्थित काम कर रहे हैं या नही, इसकी जॉंच कर सकते हैं।
११. लीव्ह कॉल (leave call) - इस लाल रंग के बटन पर क्लिक करके हम व्हिडिओ कॉल बंद कर सकते हैं।
१२. समझो आपको किसी व्यक्ति के पास से आनेवाला व्हिडिओ कॉल्स रोकना हो तो उस व्यक्ति को आप ब्लॉक (block) कर सकते है। आपको जिस व्यक्ति को ब्लॉक करना हो उस व्यक्ति के नाम पर क्लिक करके मोअर (more) बटन पर क्लिक करें।
तथा यहॉ पर दिखने वाले ब्लॉक युझर (block user) पर्याय पर क्लिक करें जिससे वह व्यक्ति हमे कभी भी व्हिडिओ कॉल नही कर सकेगा। परन्तु अन्य ग्रुप कॉल मे वह हमसे बात कर सकता है। हम उस व्यक्ति को अनब्लॉक युझर (unblock user) बटन पर क्लिक करके पुन: अनब्लॉक भी कर सकते हैं।
क्रमश: