"Aniruddha Bapu Talks - The Dad and His Children" इस WhatsApp चैनल को कैसे फॉलो करें

   

 

"Aniruddha Bapu Talks - The Dad and His Children" इस WhatsApp चैनल का सदस्य बनने के लिए अधिक जानकारी नीचे दी गई है। आपके पास WhatsApp इंस्टॉल किया हुआ फोन होना जरूरी है ।

 

1) मोबाइल में WhatsApp ऐप खोलें।

2) WhatsApp ऐप के नीचे दिए गए "Updates" सेक्शन पर क्लिक करें।

3) चैनल खोजें

      चैनल फॉलो करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

       https://whatsapp.com/channel/0029Vb9chCPKGGGLZITZyM3H

      या फिर

     WhatsApp ऐप में ऊपर दाईं ओर दिए गए खोज (Search) आइकन पर क्लिक करें। “Aniruddha Bapu Talks – The Dad and His Children” सर्च करें और उस पर क्लिक करें।
        

4) अब चैनल का पेज दिखाई देगा। ऊपर दाईं ओर दिए गए "Follow" बटन पर क्लिक करें। अब आप चैनल के सदस्य बन चुके हैं।

 

5) Follow करने के बाद पास में ही दिए गए Bell (🔔) आइकन पर क्लिक करें, ताकि आपको नए अपडेट्स समय पर मिल सकें।

 

6) चैनल को पिन करने के लिए "long press" करें। इससे चैनल हमेशा "Updates" सेक्शन में सबसे ऊपर दिखाई देगा।


7) ध्यान दें कि चैनल पर अपडेट्स देखने के लिए WhatsApp ऐप के नीचे दिए गए "Updates" सेक्शन में जाकर ही देखना होगा।