श्रीतुलसीदास विरचित श्रीरामचरितमानस सुंदरकांड पठण
बापू के प्रवचन के अनुसार २०१६ साल हमारे अध्यात्म और नित्य उपासना को हमारे जीवन में स्थिर करने के लिए है । इसिलिएही श्री अनिरुद्ध गुरुक्षेत्रम में अलग अलग स्तोत्र / मंत्रों का पठण आयोजित किया जा रहा है।
बापू कहते है की संत श्रीतुलसीदास विरचित श्रीरामचरितमानस का सुंदरकांड यह विश्व मे सबसे सुंदर है । यही सुंदरकांड का पठण ९ दिन २४ पूरोहितोद्वारा श्री अनिरुद्ध गुरुक्षेत्रममें हालही में संपन्न हुआ था। इस पठण का श्रद्धावानोने पूरे भक्ती के साथ आनंद लिया । सब श्रद्धावानोंके लिए इस पठण का 5 मिनिटोंका व्हिडीओ क्लिपींग साथ में दे रहा हूँ ।
९ दिन पूरोहितोद्वारा अलग अलग धून में यह पठण हुआ था । हर एक धून का ५-१० मिनिटोंका क्लिपींग मेरे ब्लॉग द्वारा देने का मेरा प्रयास है । मुझे विश्वास है की सब श्रद्धावान मित्रोंको ये जरुर पसंद आयेगा ।
॥ हरि ॐ॥ श्रीराम॥ अंबज्ञ॥