Thursday Announcements dated 17th April 2025
॥ हरि ॐ ॥
श्रीहनुमान चलिसा पठन के बारेमें अधिक जानकारी
शनिवार, दि. १० मई से शुक्रवार दि. १६ मई २०२५, इस कालावधि में, श्रीअनिरुद्ध गुरुक्षेत्रम् में ’श्रीहनुमान चलिसा’ पठन आयोजित किया गया हैं । इस पठन के लिए इच्छुक श्रद्धावान ऑन लाइन अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। इसकी अधिक जानकारी के लिए आय टी तथा सी सी सी सी काउंटर से संपर्क करें। इस साल भी, श्रद्धावानों की सुविधा के लिए, यह पठन, उपरोक्त कालावधि में, ’श्रीअनिरुद्ध गुरुक्षेत्रम्’ के साथ-साथ, पुणे, वडोदरा, रत्नागिरी, मीरज, तथा बोरिवली-मुंबई पश्चिम उपनगर के त्रिविक्रम मठों में भी आयोजित किया गया है। सभी त्रिविक्रम मठों में, सुबह ८.०० बजे से रात ८.०० बजे तक, यह पठन होगा और वहाँ के पठन के दौरान, श्रीअनिरुद्ध गुरुक्षेत्रम् में होनेवाले पठन का सीधा प्रसारण (Live streaming) किया जायेगा।
मुंबई के बाहर के अथवा बहुत दूर रहनेवाले इच्छुक श्रद्धावान, अगर पूरा दिन पठन में सम्मिलित होना चाहते हैं, तो वे अपने नज़दीक के त्रिविक्रम मठ में जाकर, इस पठन के लिए, अपने नाम अग्रिम रूप से दर्ज़ कर सकते हैं। साथ ही, जिन इच्छुकों को पूरे दिन के लिए पठन में सहभागी होना संभव ना हों, ऐसे श्रद्धावानों के लिए भी, उनकी सहूलियत के अनुसार, पठन में थोड़े समय के लिए सहभागी होने का प्रबन्ध, सभी त्रिविक्रम मठों में किया गया है।कृपया सभी श्रद्धावान इसे ध्यानमें रखें।
सुनिलसिंह मंत्री
मुख्य कार्यकारी अधिकारी
17/04/2025