दुर्गा इस शब्द का अर्थ
सद्गुरु श्री अनिरुद्धजी ने २० अक्तूबर २००५ के पितृवचनम् में ‘दुर्गा इस शब्द के अर्थ’ इस बारे में बताया।
मैं आस्तिक हूँ और मैं आस्तिक रहूँगा। मेरी श्रद्धा है की ये माँ दुर्गा सब कुछ करती हैं, सब कुछ चलाती हैं और उसका पुत्र त्रिविक्रम जो है, वह सबका केअर टेकर है। ये मेरी अपनी श्रद्धा है, कोई माने या ना माने मुझे क्या फरक पड़ता है? are you getting, rignt, ok? सो इतनी आसान बात है की ये मेरी श्रद्धा है, मैं ये श्रद्धा पर कायम हूँ, आपकी श्रद्धा कुछ अलग हो सकती है।
देखिए, दुर्गा नाम का मतलब ही क्या हैं? अंग्रेजी में how will translate? not as a name, as a meaning, Invincible. यानी क्या? too powerful to be defeated, यानी इतनी वो सशक्त हैं, स्ट्रॉंग हैं, समर्थ हैं कि उसको कोई पराभूत नहीं कर सकता, ये दुर्गा नाम का मिनींग हैं, इव्हिन्सीबल (Invincible), right, so in this table उसके उपर दुर्गा लिखीए, बात खतम, किसमें कितना है दम। माँ के तक जाने की बात ही नहीं है, पहले बेटा हैं वही बहोत काफी हैं, ओके।
और दुर्गा नाम का अर्थ हमने जाना है, कि ये जो इतनी स्ट्रॉंग हैं, इतनी समर्थ, इतनी पॉवरफुल है। हम पॉवरबाज कहते हैं ना बम्बइयाँ लॅंग्वेज में। इतनी वो पॉवरबाज हैं कि जिसको कोई भी पराभूत नहीं कर सकता, That is a our Grandmother, वो तुम्हारी दादी हैं, अगर आप लोग उसके बेटे को अपना बाप मानते हो तो तुम्हारी दादी हैं ही, राईट, ओके।
‘दुर्गा इस शब्द के अर्थ’ इस बारे में हमारे सद्गुरु श्री अनिरुद्ध ने पितृवचनम् में बताया, जो आप इस व्हिडिओ में देख सकते हैं।
|| हरि: ॐ || ||श्रीराम || || अंबज्ञ || ॥ नाथसंविध् ॥