सद्गुरुतत्त्व की भक्ति से स्वयं को पहचानो (Know Yourself by SadguruTattva's Bhakti) - Aniruddha Bapu Hindi Discourse 8 May 2014
सद्गुरुतत्त्व की भक्ति से स्वयं को पहचानो ( Know Yourself by SadguruTattva's Bhakti) स्वयं को न पहचानना यह मानव की सबसे बडी गलती है l जीवन में किन बातों के कारण मुझे शान्ति मिलती है और किन बातों के कारण अशान्ति सताती है यह जानकर आचरण करना चाहिए l सद्गुरुतत्त्व की भक्ति से मानव स्वयं को पहचान सकता है l इसलिए साईनाथ से यह मन्नत मानना जरूरी है कि हे सद्गुरु, आपकी भक्ति से मैं स्वयं को पहचानकर स्वयं में उचित परिवर्तन कर सकूँ, यहपरम पूज्य सद्गुरु श्री अनिरुद्ध बापु ने अपने दि. 8 मई 2014 के हिंदी के प्रवचन में बताया, जो आप इस व्हिडियो में देख सकते हैंl
॥ हरि ॐ ॥ ॥ श्रीराम ॥ ॥ अंबज्ञ ॥