Happy Diwali to All

Happy Diwali

On the auspicious occasion of Deepavali, I send my best wishes to all dear Shraddhavan friends of Sadguru Aniruddha. May the festival of light bring happiness and prosperity into your lives. I pray at the Lotus Feet of Jagadamba Mahishasurmardini and Sadguru Bapu to shower Their grace and blessings on each one of you and your families at all times.

--------------------------------

दीपावली के पावन अवसर पर, सद्गुरु अनिरुद्ध के सभी प्रिय श्रद्धावान मित्रों को मेरी ओर से शुभकामनाएँ! प्रकाश का यह पर्व आपके जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आएँ। आप में से हर एक पर और आपके परिवार पर हर समय उनकी कृपा और आशीर्वाद बरसते रहें, ऐसी मैं जगदम्बा महिषासुरमर्दिनी और सद्गुरु बापू के चरण कमलों में प्रार्थना करता हूँ।

--------------------------------

दीपावलीच्या शुभ दिनी, सद्गुरु अनिरुद्धांच्या सर्व प्रिय श्रद्धावान मित्रांना माझ्यातर्फे शुभेच्छा! प्रकाशाचा हा सण तुमच्या सर्वांच्या आयुष्यात सुख व समृद्धी घेऊन येवो. तुम्हां प्रत्येकावर आणि तुमच्या कुटुंबियांवर जगदंबा महिषासुरमर्दिनी आणि सद्गुरु बापूंची कृपा व आशीर्वाद सदैव राहोत, अशी मी त्यांच्या चरणकमलांशी प्रार्थना करतो.