आईये, अपनी फेसबुक की जानकारी प्राप्त करें (इंटरफेस) - भाग २
अब तक हमनें देखा कि फेसबुक अकाऊंट कैसे खोला जाता है । अब हम देखेंगे कि फेसबुक का प्रयोग कैसे किया जाता है? जब हम फेसबुक पर लॉगीन करते है, तो हमें नीचे दर्शायी गयी विंडो दिखायी देती हैं । इसे होम पेज कहते हैं । अपने फेसबुक का होम पेज वैशिष्ट्यपूर्ण होता है ।
1) होम पेज पर सबसे ऊपर हमें सर्च बॉक्स दिखायी देता है । इस में हम फेसबुक पर उपलब्ध विविध जानकारियाँ ढूँढ़ सकते हैं ।
2) उसके बगल के आयकॉन में हमें आयी हुयी फ्रेन्ड रिक्वेस्ट दिखायी देती हैं । यानी कितने नये मित्रों ने हमें रिक्वेस्ट भेजी हैं, यह पता चलता है।
3) उसके बगल का आयकॉन मेसेज नोटीफिकेशन है । इससे हमें पता चलता है कि कितने नये मेसेज आये हैं ।
4) मेसेज नोटिफिकेशन की बगल में जनरल नोटिफिकेशन का बटन है । (‘नोटिफिकेशन’ अर्थात अपनी फेसबुक पर अपने से संबंधित विविध ऍक्टिव्हिटी के बारे में मुझे मिलनीवाली सूचनाएँ)
5) उसके बाजू हमें होम का बटन दिखायी देता है । उस पर क्लिक करने पर हम फिर से अपने होम स्क्रीन पर आ जाते हैं ।
6) अकाऊंट नया होने के कारण हमें दाहिने कोने में फाईंड फ्रेंड का पर्याय दिखायी देता है । इसका प्रयोग करके आप नये फ्रेन्डस जोड़ सकते हैं ।
अब हम फेसबुक के बाँयी ओर के बॉक्स देखेंगे । होम पेज पर सबसे पहले हमें न्यूजफीड दिखायी देता हैं ।
न्यूजफीड : फेसबुक पर हमारे फ्रेन्डस् द्वारा शेअर की गयी जानकारी जिस प्रमुख भाग में हमें दिखायी देती है उसे ‘न्यूजफीड’ कहते हैं । फ्रेन्डस् के बारे में लेटस्ट अपडेटस् चाहे वे किसी भी स्वरूप में हो (शब्द, फोटों, व्हिडिओ इत्यादि) वे सभी न्यूजफीड में दिखायी देते रहते हैं । फेसबुक ने इस संकल्पना में ‘न्यूज’ अर्थात ‘खबर’ शब्द का प्रयोग किया है । अर्थात यहाँ पर हमारे दोस्तों के बारे में छोटी-बड़ी खबरें मिलती रहती हैं ।
फेसबुक में प्रतिसाद को काफी महत्त्व है । प्रतिसाद देने के लिये फेसबुक में हमें लाईक, कमेन्ट, शेअर के पर्याय दिये हैं ।
* लाईक :
लाईक का सीधा-सादा अर्थ है - हमारी पसंदीदा बात । फेसबुक पर ‘लाईक’ करने का मतलब है कि आपको वो बात पसंद है, उसमें आपका इंटरेस्ट हैं, उस बात का आप समर्थन करते हैं । ‘लाईक’ का पर्याय प्रत्येक की गयी पोस्ट, फोटो और व्हिडिओ पर उपलब्ध रहता है । हम लाईक बटन पर क्लिक करके अपना इंटरेस्ट दिखा सकते हैं ।
* कमेन्ट :
कमेन्ट का अर्थ है किसी भी बात पर अपना मत प्रर्दशित करना । यह पर्याय भी हमें सभी प्रकार के पोस्टो के लिये उपलब्ध रहता है । अपनी पसंदीदा कोई भी बात जो लाईक से बढ़कर होती है उस पोस्ट पर कमेन्ट किया जाता है ।
* शेअर :
शेअर का संक्षेप में अर्थ है हमें ज्ञात जानकारी अथवा पसंदीदा बात को अन्य लोगों को बतलाना । यदि हमें कोई बात पसंद आ जाती है और हमें लगता है कि उसे अपने मित्रो-मैत्रिणियों को बताना है तो हम उस पोस्ट को ‘शेअर’ कर सकते हैं । शेअर का पर्याय भी सभी पोस्टों के लिये उपलब्ध होता है । लाईक और कमेन्टसे एक कदम आगे बढ़कर हम शेअर कर सकते हैं । इस शेअरिंग के फलस्वरूप यह पोस्ट हमारी टाईमलाईन्स पर झलक सकती है । (लाईक, कमेन्ट और शेअर करना, फेसबुक की बेसिक और सबसे महत्त्वपूर्ण गतिविधियाँ हैं । जब हम किसी पोस्ट को लाईक, कमेन्ट या शेअर करते है तो यह पोस्ट हमारे फ्रेन्डस् को भी दिखायी देती है ।) होम पेज पर एक और फीचर दिखायी देता हैं - अपडेट स्टेटस् ऍन्ड अपडेट फोटोस् / व्हिडिओज्
अपडेट स्टेटस् :
फेसबुक हमसे एक प्रश्न पुछता है, व्हॉटस् इन युअर माईंड? (तुम्हारे मन में क्या चल रहा है?) इसका उत्तर देना ही स्टेटस् अपडेट करना है । फिर उत्तर शब्द, फोटो और व्हिडिओ किसी भी स्वरूप में हो सकता है ।
जैसे ही हम पोस्ट शेअर करते है, वो तुरंत हमारे फ्रेन्डस् की न्यूजफीड में दिखायी देने लगता है । पोस्ट लिखने के लिये शब्दों की कोई सीमा नहीं होती । पोस्ट शेअर करने के लिये पोस्ट लिखकर पूरा हो जाने के बाद पोस्ट की बटन पर क्लिक करें । बायें ओर के कॉलम में न्यूजफीड़ के नीचे फेसबुक के मेसेजेस् फीचर दिखायी देता है ।
मेसेजेस् : फेसबुक पर हम पोस्ट के साथ-साथ मेसेजेस् भी भेज सकते हैं, मेसेज पोस्ट की तरह सभी को नहीं दिखायी देता। जिस व्यक्ति को हम मेसेज भेजेंगे उसी व्यक्ति को मेसेज दिखायी देता रहता है । अत: किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी शेअर करने के लिये हम इसका उपयोग कर सकते हैं।
अब हम देखेंगे कि मेसेज कैसे भेजा जाता है?
अपने किसी भी मित्र-मैत्रिणी को मेसेज करने के लिये New Message पर क्लिक करें । तब हमें नीचे दर्शायी गयी विन्डो दिखायी देगी ।
उपरोक्त चित्र के अनुसार हम अपना मेसेज टाईप करके भेज सकते हैं । जैसे हम ई-मेल भेजते हैं वैसे ही मेसेज भेजना होता है ।
1) To : यहाँ पर जिसको भी मेसेज भेजना है उसका नाम अथवा ई-मेल लिखें ।
2) Compose Box : जो भी मेसेज आपको भेजना है वो इस बॉक्स में लिखें ।
3) Smiley : मेसेज में स्माईली ऍड करने की एक नई स्टाईल आयी है । आप अपनी भावनाओं को स्माईल के माध्यम से व्यक्त कर सकते हैं । स्माईली का ताप्तर्य है, विविध भाव वाले छोटे-छोटे कार्टून जैसे आयकॉन्स । इसका प्रयोग लगभग सभी प्रकार की सोशल मिडियाओं में होता है ।
4) Add Files : यदि मेसेज के अलावा भी कोई जानकारी भेजनी हो तो उसे हम यहाँ पर जोड़ सकते हैं । इस में किसी भी प्रकार की फाईल्स (word, excel, jpeg, mp3 etc) ऍड कर सकते हैं ।
5) Add Photos : फोटो फाईल अथवा कोई भी स्कॅन की हुई इमेज हम यहाँ पर जोड़ सकते हैं ।
6) Send : मेसेज पूरा होने पर इस बटन पर क्लिक करें । हम एक ही मेसेज एक साथ अनेक लोगों को भी भेज सकते हैं । हमारे जो मित्र फेसबुक पर नहीं हैं , उन्हें भी उनका ई-मेल ऍड्रेस डा़लकर उन्हें भी मेसेज भेज़ सकते हैं ।
इस मेसेज में यदि हमें किसी को ब्लॉक अर्थात हमसे संपर्क करने से रोकना हो तो ऍक्शन्स् पर जाकर ब्लॉक ऑप्शन पर क्लिक करें ।
इव्हेंटस् : इव्हेंटस् अर्थात कार्यक्रम । हम फेसबुक पर किसी कार्यक्रम अथवा मीटिंग का निमंत्रण भेज सकते हैं तथा इनव्हिटेशन (आमंत्रण) ऍक्सेप्ट भी कर सकते हैं । इनव्हिटेशन ऍक्सेप्ट करने के लिए 3 पर्याय होते हैं : Join, May be, Decline इन में से हम कोई भी एक पर्याय चुन सकते हैं ।
ग्रुप्स :
ग्रुप फेसबुक का एक प्रभावी व वेगवान माध्यम है । एक ही समय पर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचने के लिये हम इसका अच्छी तरह उपयोग कर सकते हैं । फेसबुक में बाँयी ओर के कॉलम में ग्रुप्स का फीचर दिखायी देता है । इस में हम जितने भी ग्रुप्स के मेंबर होते हैं उनकी लिस्ट दिखायी देती हैं ।
इसका अतिमहत्त्वपूर्ण फायदा यह है कि हम यहाँ पर एक ही साथ ज्यादा से ज्यादा मित्रों-मैत्रिणियों के साथ कम्युनिकेशन अथवा जानकारी शेअर कर सकते हैं । अपने पुराने स्कूल के मित्रो-मैत्रिणियों, कॉलेज का मित्र-मंडल, रिश्तेदारों के अलग-अलग ग्रुप्स बनाकर उनके संपर्क में रह सकते हैं । ग्रुप में सदस्यों की कोई भी सीमा नहीं होती । अत: ग्रुप में कितने भी मेंबर्स मिलाये जा सकते हैं ।
कोई भी ग्रुप ओपन करने पर हमें सर्वप्रथम उस में शेअर की गयी सभी पोस्ट दिखायी देती है । ग्रुप के मेंबर्स की प्रोफाईल हम देख सकते हैं । यदि ग्रुप में कुछ इव्हेंटस् ऍड किये गये होंगे तो हमें वे इव्हेंटस् में दिखायी देंगे । ग्रुप में शेअर किये गये सभी फोटो अथवा अन्य डॉक्युमेन्टस् हमें फोटोज् और फाईल्स में दिखायी देते हैं ।
जिस प्रकार हम अपने अकाऊंट पर पोस्ट शेअर करते हैं उसी तरह हम पोस्ट ग्रुप में अपलोड कर सकते हैं । फोटो, व्हिडिओ अथवा डॉक्युमेन्टस् भी ऍड कर सकते हैं । किसी भी पोस्ट को ‘लाईक’, ‘कमेन्ट’ कर शेअर कर सकते हैं ।
यदि हमें नया ग्रुप बनाना हो तो दाँयी ओर सबसे नीचे ‘क्रिएट ग्रुप’ का पर्याय होता है । इस पर क्लिक करके हम नया ग्रुप बना सकते हैं ।
‘क्रिएट ग्रुप’ पर क्लिक करने पर नीचे दर्शायी गयी विन्डो हमें दिखायी देती है । इस में हमें ग्रुप का जो नाम रखना है वो नाम टाईप करें । फिर जिन सदस्यों को इस ग्रुप में शामिल करना है उन्हें ऍड कर लें ।
फ्रेंडस् :
फेसबुकपर फ्रेंडस् यह संकल्पना हमने पहलेही देखी है । हमें फेसबुकपर फ्रेंडस् बनाने पडतें है । फ्रेंड सजेशन अपने आपही मिलते है पर फ्रेंड रिक्वेस्ट हमें ही अक्सेप्ट करनी पडती है । हमें फ्रेंड रिक्वेस्ट ऊपर के नेव्हीगेशन बार पर आती हैं और हम वहाँ से हम रिक्वेस्ट अक्सेप्ट तथा इगनोर कर सहते है । जब हम फ्रेंड रिक्वेस्ट अक्सेप्ट करते हैं तब उस फ्रेंड को उसका नोटीफिकेशन मिलता हैं परन्तु रिक्वेस्ट इगनोर करने पर कोई नोटीफिकेशन नहीं मिलता । किसी को भी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने के लिये उसके प्रोफाईलपर जाकर ऍड फ्रेंड पर क्लिक करें ।
टिकर और विविध अपडेटस् :
दाहिनी ओर के कॉलम में टिकर में हमें हमारे फ्रेन्डस् के रिअल टाईम अपडेटस् मिलते रहते हैं ।
उसके बगल में बाँयी ओर बर्थ डे अथवा गेम्स की रिक्वेस्ट दिखायी देती हैं । साथ ही साथ उसके नीचे नये ग्रुप्स अथवा नयी मित्र-मैत्रिणियों के सुझाव मिलते हैं तथा फेसबुक पर आनेवाली ऍडस् दिखायी देती हैं । दाहिनी ओर के कॉलम लगातार बदलता रहता है ।