Sadguru Aniruddha Bapu

"अनिरुद्ध - प्रेमनो सागर" - सदगुरु श्री अनिरुद्ध बापू के गुणसंकीर्तन एवं सत्संग का अनोखा कार्यक्रम वडोदरा में

Aniruddha Premno sagar-FINAL

हरि ॐ. सदगुरु श्री अनिरुद्ध बापू के गुणसंकीर्तन एवं सत्संग का - "अनिरुद्ध - प्रेमनो सागर" यह अनोखा कार्यक्रम वडोदरा, गुजरात में १ नवम्बर को आयोजित किया गया है।

गत कई वर्षों से गुजरात में कई जगहोंपर ‘श्री अनिरुद्ध उपासना केंद्र’ कार्यरत हैं और गुणसंकीर्तन एवं सत्संग का कोई कार्यक्रम वहाँ पर आयोजित किया जाये, ऐसी विनति कई वर्षों से उनकेद्वारा की जारही थी। उन्हीं की विनती पर गौर करके इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। गुजरात के सभी ‘अनिरुद्ध उपासना केंद्र’ इस कार्यक्रम में सहभागी हो रहे हैं।

यह कार्यक्रम गुजराती में होगा और विभिन्न अभंगों, गीतों एवं गजरोंके माध्यमसे बापूका महिमा कथन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में सम्मिलित होनेवाले सभी कलाकार बापूभक्त/ बापू के श्रध्दावान मित्र हैं।

कार्यक्रम स्थल है - अकोटा स्टेडियम, अकोटा स्टेडियम रोड, अकोटा, वडोदरा, गुजरात - ३९००२०

समय - दोपहर ४.३० से लेकर ७.३० बजेतक

।। हरि ॐ।।।। श्रीराम।।।। अंबज्ञ ।।