"अल्फा टू ओमेगा" न्यूज़लेटर - मार्च २०१८ (हिंदी)

  Shree Aniruddha Upasana Foundation  

'अल्फा टू ओमेगा' न्युजलेटर - हिन्दी संस्करण

मार्च २०१८

संपादकीय,

हरि ॐ श्रद्धावान सिंह / वीरा ,

कोल्हापुर स्वास्थ एवं चिकित्सा शिविर दिनांक ५ फरवरी २०१८ को सम्पन हुआ जिस शिविर के लिए पूरे वर्ष इंतज़ार रहता है। डॉ अनिरुद्ध डी जोशी (सद्गुरु बापू ) के मार्गदर्शन में चलित दिलासा मेडिकल ट्रस्ट रिहॅबिलीटेशन सेंटर (Dilasa Medical Centre and Rehabilitation Centre), श्री अनिरुद्ध उपासना फाऊंडेशन (Shree Aniruddha Upasana Faoundation) और इनके सहयोगी संगठन संस्थाओं द्वारा आयोजित शिविरों द्वारा दो दिनों में ८०७३ छात्रों सहित कुल ९३ गावोंको लाभ मिला। यह अद्वितीय शिविर कुल १० एकड़ जमीन में फैला हुआ था जिसमें १००००० वर्ग फुट में मंडप बनाये गए थे।

इस शिविर में ज्यादा से ज्यादा ३७१७ श्रद्धावानों ने भाग लिया था जो मूलरूप से ग्रामीण क्षेत्रों (विभागों) से आये थे। कोल्हापुर में दूरदराज के इलाके में रहने वाले हज़ारो गरीबों और जरूरतमंद ग्रामीणों ने इस शिविर का लाभ उठाया। इस शिविर की भव्यता का अनुमान प्रगत वर्ष के आकड़ों से लगाया जा सकता है।

समाचार पत्र के इस अंक में शिविर के दौरान लिए गए चित्रों से संबंधित आंकड़ों का अनुमान लगाया जा सकता है जो जिसमें इस वर्ष हाल ही में शिविर का आयोजन किया गया था।

- समीरसिंह दत्तोपाध्ये
 

विषय-सूची

  • संपादकीय
  • कोल्हापुर मेडिकल और हेल्थकेयर कैम्प २०
  • अनिरुद्ध आपदा प्रबंधन परिसद (अकादमी)
               

इस न्यूजलेटर के बारे में आपकी प्रतिक्रियाएँ एवं सूचनाएँ निम्नलिखित ईमेल आयडी पर भेज सकते हैं :

[email protected]

अल्फा टू ओमेगा न्युजलेटर - मासिक संस्करण

वर्ष ३ | अंक ४ | मार्च २०१८ | १

 
 

अल्फा टू ओमेगा न्युजलेटर - मासिक संस्करण


कोल्हापुर मेडिकल और हेल्थकेयर कैम्प २०१८

सामान्य जानकारी :

शिविर क्षेत्र १० एकड़
पंडाल मंडप क्षेत्र १,००,००० वर्गफुट
स्वास्थ्य जाँच: गाँवों की संख्या ५५७
पुराने कपड़े, बर्तन और स्वास्थ्य संबंधी सामग्री का वितरण: गाँवों की संख्या परिवारों की संख्या ९३ ९०१८
स्वयंसेवकों की संख्या मुंबई कोल्हापुर और आसपास के क्षेत्र कुल ८६१ २८५६ ३७१७
 

स्कूल सामग्री वितरण:

स्कूलों को लाभ मिला १३०
छात्रों को लाभ मिला ८०७३
स्कूल यूनिफार्म (वर्दी) का वितरण ( २ जोड़ी प्रति विद्यार्थी ७ वीं कक्षा तक के लिए ) ११०६०
टोपी का वितरण ८०७३
चप्पल का वितरण ८०७३
कूदने की रस्सी का वितरण ७४७
प्लेइंग रिंग वितरण ५१४
बैट( क्रिकेट ) वितरण ११५
फ़्रिज़्बी वितरण ४०८
 

चिकित्सा स्वरुप :

चिकित्सक प्रतिभागी १४८
पराचिकित्सक एवं दृष्टि (नेत्र) विशेषज्ञ १८५
स्वास्थ्य जाँच ग्रामीणों को लाभ मिला छात्रों को लाभ मिला कुल लाभार्थियों को लाभ मिला ६१४१ ८०७३ १४२१४
नेत्र जाँच की संख्या ३०७९
चश्मा वितरण २४६०
एक्स-रे १९६
ईसीजी १६६
पैथोलॉजी परीक्षण ३६७
दांतों संबंधी चिकित्सकीय चेक-अप १४०
बाल चिकित्सा जाँच १०६
हड्डी रोग (ऑर्थोपेडिक)ओपीडी ६६६
स्त्री(महिला) रोग ओपीडी १००
सामान्य चिकित्सा ओपीडी ८५
सर्जिकल ओपीडी १८८
ईएनटी ओपीडी १३१
त्वचा ओपीडी ३४४
भौतिक (फिजियोथेरेपी) चिकित्सा २६५
ड्रेसिंग (मरहम-पट्टी) की संख्या १६
होमिओपॅथी ११७

अल्फा टू ओमेगा न्युजलेटर - मासिक संस्करण

वर्ष ३ | अंक ४ | मार्च २०१८ | २

 
 

अल्फा टू ओमेगा न्युजलेटर - मासिक संस्करण


छात्रों के बीच अन्य सामग्रीयों का वितरण किया :

ग्लूकोज पैकेट ८०७३
शक्तिवर्धक औषधि (प्रोटोरेंग प्लस) ८०७३ बोतलें
शक्तिवर्धक औषधि (बेनीविटल ) ८०७३ बोतलें
मोमबत्तियाँ १२१०९५
माचिस २४२१९
सूखे फल "ड्राई फ्रूट्स" की पोटली (पैकेट) ८०७३

ग्रामीणों के बीच स्वस्थ्य से जुड़ी सामग्रीयों का वितरण :

परिवारों की संख्या ९०१८
दंतमंजन ( टूथपाउडर ) (2 प्रति परिवार) १८०३६
शुद्ध जल (एक १०० मिलीलीटर बोतल प्रति परिवार) ९०२लीटर
बालों का मरहम गामा बेंजीन क्रीम (एक १०० मिलीलीटर बोतल प्रति परिवार) ९०२ लीटर
सामान्य कंघी और जूँ का कंघी (एक सामान्य कंघी और एक जूँ कंघी प्रति परिवार) ९०१८
साबुन (२ संख्या प्रति परिवार) १८०३६ साबुन
बार साबुन धुलाई के लिए (३०० ग्राम प्रति परिवार) १८०३६ साबुन
 

ऊन के बने सामग्रीयों का वितरण :

स्वेटर ११५८
रज़ाई ९०१८
ऊन से बने खिलौने बच्चों के लिए १९९

अन्य सामग्रीयों का वितरण :

विभिन्न प्रकार के कपड़े (सभी आयु वर्ग के लिए) ७६६३७
साड़ी "नौ-वार" (ग्रीन कलर) ४४१०
"नौ-वार" साड़ी (प्रिंटेड ) १६८१
लाल रंग की चुड़ियाँ ३७५३८०

अल्फा टू ओमेगा न्युजलेटर - मासिक संस्करण

वर्ष ३ | अंक ४ | मार्च २०१८ | ३

 

अल्फा टू ओमेगा न्युजलेटर - मासिक संस्करण


इस माह के दौरान

अनिरुद्धाज्‌ ऍकॅडमी ऑफ डिझास्टर मॅनेजमेंट-ए. ए. डी. एम्‌. (Aniruddha's Academy of Disaster - A.A.D.M.)

फरवरी २०१८ में दो प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का आयोजन किया गया।

Shree Aniruddha Upasana Foundation
  1. नगरपालिका उच्च विद्यालय जे एम् रोड भुसावल में १२ फरवरी २०१८ से १९ फरवरी २०१८ तकप्रतिभागी - २४
  2. वालुज उपासना केंद्र , आर एल -९६/२ , कृष्णा मंदिर के निकट ,वालुज - १९ फरवरी २०१८ से २५ फरवरी २०१८ तकप्रतिभागी - १८
Shree Aniruddha Upasana Foundation

भीड़ नियंत्रण सेवा निम्न स्थानों पर हुई जो इस प्रकार है

  1. श्री नाथ म्हस्कोबा मंदिर वीर तालुका, पुरंदर, जिला पुणे ९ फरवरी से १० फरवरी तकप्रतिभागी - ६८ डी.‍एम.व्हीज्‌
  2. दसनवमी के अवसर पर सज्जनगढ़,सतारा में शुक्रवार के दिन ९ फरवरी २०१८प्रतिभागी - ४२ डी.‍एम.व्हीज्‌
Shree Aniruddha Upasana Foundation
 
  1. श्रीसिध्दिविनायक मंदिर, टिटवालाप्रतिभागी - १०६ डी.‍एम.व्हीज्‌

महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में भीड़ नियंत्रण की सेवा दिनांक १३ फरवरी २०१८ को निम्न स्थानों पर थी

  1. बाबुलनाथ मंदिर - मुंबई - "कुल प्रतिभागी १७५ डि.एम्‌.व्हीज्‌.(DMVs)" ने भाग लिया।Shree Aniruddha Upasana Foundation
  2. डिंडेश्वर महादेव मंदिर दिंडीगड़, भिवंडी में - "कुल प्रतिभागी ३२ डि.एम्‌.व्हीज्‌.(DMVs)" ने भाग लिया।Shree Aniruddha Upasana Foundation
  3. श्री जागृतेश्वर शिव मंदिर सेक्टर ६, वाशी, नवी मुंबई - "कुल प्रतिभागी ३९ डि.एम्‌.व्हीज्‌.(DMVs)" ने भाग लिया।Shree Aniruddha Upasana Foundation
  4. पिंपलेश्वर महादेव मंदिर, "कुल प्रतिभागी २९४ डि.एम्‌.व्हीज्‌.(DMVs)" ने भाग लिया।Shree Aniruddha Upasana Foundation
 

अल्फा टू ओमेगा न्युजलेटर - मासिक संस्करण

वर्ष ३ | अंक ४ | मार्च २०१८ | ४

 

अल्फा टू ओमेगा न्युजलेटर - मासिक संस्करण


 
  1. श्री क्षेत्र अगस्ति ऋषि आश्रम देवस्थान, अकोले, अहमदनगर, "कुल प्रतिभागी ५६ डि.एम्‌.व्हीज्‌.(DMVs)" ने भाग लिया।Shree Aniruddha Upasana Foundation
  2. श्री शिव मंदिर, अम्बरनाथ, "कुल प्रतिभागी १७५ डि.एम्‌.व्हीज्‌.(DMVs)" ने भाग लिया।
  3. शंकर मंदिर, अनिक, गांव, चेम्बूर, मुंबई, "कुल प्रतिभागी १९ डि.एम्‌.व्हीज्‌.(DMVs)" ने भाग लिया। Shree Aniruddha Upasana Foundation
वेब प्रेसेन्स् यु-ट्युब चॅनेलस्

©2017-18. All rights reserved.

  English