"अल्फा टू ओमेगा" न्यूज़लेटर - मार्च २०१८ (हिंदी)
कोल्हापुर मेडिकल और हेल्थकेयर कैम्प - इस शिविर में ज्यादा से ज्यादा ३७१७ श्रद्धावानों ने भाग लिया था जो मूलरूप से ग्रामीण क्षेत्रों (विभागों) से आये थे। कोल्हापुर में दूरदराज के इलाके में रहने वाले हज़ारो गरीबों और जरूरतमंद ग्रामीणों ने इस शिविर का लाभ उठाया।