खाड़ी क्षेत्र में जंग की संभावना बढ़ी
लगातार तिसरे दिन इस्रायल ने हमास पर किए जोरदार हवाई हमलें
तेल अविव – गाजापट्टी के हमास के आतंकवादी और समर्थकों से इस्रायल के सीमा भाग में किए जाने वाले मॉर्टर तथा ‘बलून बम’ के हमलें लगातार तीसरे दिन भी शुरू रहे है| तो हमास के इन हमलों को इस्रायल ने भी हवाई हमलों से उत्तर देने के सत्र शुरू रखें और इनमें हमास के लष्करी अड्डे ध्वस्त होने की जानकारी सामने आ रही है| इसी के साथ भूमध्य समुद्र के दिशा से यात्रा करने वाले हमास के विमानों पर भी हमलें करने का ऐलान इस्रायल के लष्कर ने किया हैं|
शनिवार रात को गाजापट्टी के हमास के लष्करी अड्डे से इस्रायल के दक्षिण की सीमा भाग में मॉर्टर तथा रॉकेट हमलें किए गए थे| इसके अलावा इस्रायल की सीमा के पास प्रदर्शन करने वाले हमास के कट्टरपंथी समर्थकों ने इस्रायल की सीमा भाग में ‘बलून बम’ के हमलें किए थे| गाजापट्टी से हुए इन दोनों हमलों में जीवित हानि नहीं हुई हैं| परंतु ‘बलून बम’ के हमलों में सीमा भाग की कृषि भूमि का नुकसान होने की शिकायत स्थानीय नागरिक कर रहे हैं| ‘बलून बम’ के हमलें करके हमास ने इस्रायल के व्यापार की हानि करने की कोशिश की है, यह दावा इस्रायली जनता कर रही हैं|
आगे पढे : http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/israel-carries-crushing-attacks-hamas-third-successive-day/सीरिया की कुनित्रा सीमापर इस्रायल ने किए राकेट हमलें – सीरियन माध्यमों का दावा
दमास्कस – सीरिया की सीमा पर तनाव में बढोतरी हो रही है और इस्रायल की सेना ने सीरिया की सीमा के निकट ‘कुनित्रा’ प्रांत में राकेट हमलें किए है, ऐसा आरोप सीरिया की सरकारी समाचार चैनल ने किया है| सीरिया के कब्जे वाले गोलान पहाडियों पर निर्जन जगह पर इस्रायल के राकेट गिरने का दावा सीरियन समाचार चैनल ने किया है| इस दौरान इस्रायल के गोलान पहाडियों की सीमापर ईड़ान, हिजबुल्लाह और ईरान से जुडे गुटों ने जमावडा शुरू किया है| जनरल कासेम सुलेमानी इनकी नेतृत्व में ईरान से जुडे गुट इस्रायल की गोलान पहाडियों पर कब्जा करने की तैयारी में होने के समाचार हालही में प्रसिद्ध हुए थे|
सीरिया की सीमा पर ‘कुनित्रा’ पोस्ट से तीन किलोमीटर दूरी पर ‘खादेर’ में इस्रालय का यह राकेट हमला होने का दावा इस समाचार चैनल ने किया है| इस्रायल के इस हमलें में किसी भी प्रकार जान का नुकसान नही हुआ है| यह दावा इस चैनल ने किया है| पिछले कुछ महीनों से सीरिया में हवाई हमलें करने का ऐलान करनेवाले इस्रायल के लष्कर ने इस राकेट हमले पर कुछ भी प्रतिक्रिया दर्ज नही की है|
आगे पढे : http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/israeli-strikes-quneitra-syrian-border/अमरिकी मिसाइल विरोधी ‘थाड’ यंत्रणा इस्रायल पहुंची – सौदी अरब के लिए भी ‘थाड’ की आपुर्ति होगी
जेरूसलेम/वॉशिंगटन – अमरिका की प्रगत मिसाइल भेदी ‘थाड’ यंत्रणा इस्रायल में दाखिल हुई हैं| ईरान से इस्रायल के विनाश की घोषणा हो रही है, ऐसे में ‘थाड’ का इस्रायल में तैनात होना अब सीधे संघर्ष की घड़ी समीप आने का दिखा रहा हैं| इस मिसाइल भेदी यंत्रणा के साथ अमरिका के २०० सैनिक भी इस्रायल पहुंचे हैं| जल्द ही सौदी अरेबिया को भी ‘थाड’ प्रदान करने की अमरिका की तैयारी हैं| इस कारण अमरिका, इस्रायल और सौदी अरेबिया का ईरान के विरोध में उठाव करना अंतिम चरण में होता दिखाई देता हैं|
अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प और इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू में सन २०१७ में हुए प्रस्ताव के अनुसार ‘टर्मिनल हाई अल्टीट्यूड एरिया डिफेंस’ (थाड) का तैनातीकरण इस्रायल में किया गया है| अमरिका के अस्थायी सुरक्षा मंत्री पॅट्रिक शेनॉन ने तात्कालिकता से ही ‘थाड’ तैनात करने की गतिविधियां बढ़ाने का दावा किया जाता हैं| ऊंचाई पर लक्ष्य विभाजित करने की क्षमता से लैस ‘थाड’ यंत्रणा सोमवार को इस्रायल में दाखिल होने की बात दोनों देशों के लष्करी अधिकारियों ने कही हैं|
आगे पढे : http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/us-missile-defence-system-thaad-arrives-israel/