Thursday Announcements dated 7th November 2024
कोल्हापूर वैद्यकीय और आरोग्य शिबीर
वर्ष २०२४ की भाँती, २०२५ में भी, कोल्हापूर के पेंढाखले गाँव में, अपनी संस्थाकी ओर से भव्य वैद्यकीय एवं आरोग्य शिबीरका आयोजन, दिनांक १८, १९और २० जनवरी २०२५ को करना निश्चित हुआ है।
इस शिबीरमें, संपूर्ण वैद्यकीय चिकित्सा तथा विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा चिकित्सा कर के, ३ महिनोंके लिए पर्याप्त दवाईयाँ, गरीब एवं जरुरतमंद ग्रामवासियोंको, विनामुल्य दी जाती हैं।इसी तरह, विद्यार्थीयों की वैद्यकीय जांच करके, उन्हें दवाई, स्कूल के गणवेष, खेल के साहित्य, आदि विनामुल्य दिये जाते हैं।
पॅथॉलॉजी, एक्स-रे, दातों की जाँच, आँखों की जाँच तथा विनामूल्य चष्मा, ई.सी.जी., शिशुओं की और महिलाओं की जाँच, आदि सभी सुविधाएँ इस शिबीरमें विनामूल्य उपलब्ध करायी जाती हैं।
इसी तरह, ’अन्नपूर्णाप्रसादम्’ योजना के अंतर्गत वैद्यकीय शिबीर के लिए आनेवाले लोगों को और उनके परिजनों को तथा विद्यार्थीयों को दोपहर का भोजन भी विनामूल्य दिया जाता है।
इस शिबीरके लिए डॉक्टर्स तथा अन्य मेडिकल स्टाफ की बड़े पैमाने पर आवश्यकता पडती है।
शिबीर के पहले दिन, आसपास के गाँवों में जाकर, संस्था के कार्यकर्ते, ’जुने ते सोने’ इस योजना के अंतर्गत कपडे, बरतन, सफाई का सामान , तथा अन्य वस्तुओं का विनामूल्य वितरण करतें हैं।
गाँवों में वितरण करने के लिए, इससाल, जिन वस्तुओं की बहूत बड़ी मात्रामें आवश्यकता होती है, वें इस प्रकार हैं :
१. ’जुनं ते सोनं’ योजनाअंतर्गत
- १६ वर्ष से उपरी आयु के पुरुषों के लिए शर्ट-पॅन्टस्
- और महिलाओं के लिए ९गज़ की साडियों की आवश्यकता होती है।
२. ’विद्याप्रकाश’ योजना अंतर्गत
- विद्यार्थीयों के लिए मोमबत्ती और
- माचिस की आवश्यकता है।
३. इसी तरह ’वात्सल्याची ऊब’ योजनाअंतर्गत
- ५ से १२आयु के लडकों तथा लडकियों के लिए स्वेटर्स की आवश्यकता होती है।
इस बातको ध्यानमें रखते हुए, श्रद्धावान, अधिक मात्रा में संस्था को इन चिजों का दान संबंधित
काऊन्टर पर जल्द्से जल्द करें।
इस शिबीर के लिए दवाईयाँ, खेल तथा स्वच्छ्ता का सामान, आदि वस्तुओं की खरीददारी के लिए, संस्था को बहूत खर्च उठाना पडता है।
जो श्रध्दावान इस भव्य शिबीरके प्रति दान देनेकी इच्छा रखतें हैं, वें गेट नम्बर २ के सामने ’कोल्हापूर वैद्यकिय एवं आरोग्य शिबीर’ काउंटरपर संपर्क करे ।
----------------------------------------------------
गुरुवार उपासना के बारे में सूचना
गुरुवार, दिनांक १४ नव्हंबर २०२४ के दिन श्रीहरिगुरुग्राम, वांद्रे यहाँ पर, गुरुवार की उपासना एवं परमपूज्य बापू का पितृवचन नहीं होगा । कृपया, सभी श्रद्धावान इसे ध्यानमें रखें ।
----------------------------------------------------
गुरुवार उपासनेसंबंधी सूचना
गुरुवार, दिनांक १४ नोव्हेंबर २०२४ रोजी श्रीहरिगुरुग्राम, वांद्रे येथे गुरुवारची उपासना व परमपूज्य बापूंचे पितृवचन होणार नाही याची कृपया सर्व श्रद्धावानांनी नोंद घ्यावी.
----------------------------------------------------
अनिरुद्धाज अकॅडमी ऑफ डिझास्टर मॅनेजमेंट एएडिएम् बेसिक कोर्स
अनिरुद्धाज अकॅडमी ऑफ डिझास्टर मॅनेजमेंट के माध्यम से नवंबर २०२४ माह में एएडीएम बेसिक कोर्स
सोमवार दि. १८.११.२०२४ से रविवार दि. २४.११.२०२४ की अवधि के दौरान आयोजित किया जाएगा।
स्थान - अनिरुद्धाज अकॅडमी ऑफ डिझास्टर मॅनेजमेंट
लिंक अपार्टमेंट, छठी मंजिल, कमरा नं. ६०१, जूना खार,
खार पश्चिम
मुंबई – ४०००५२
हर कोर्समें अधिक से अधिक २० श्रध्दावानोंको ‘प्रथम आनेवाले को प्रथम प्राधान्य’ इस
तत्वपर प्रवेश दिया जाएगा । इस कोर्स के लिए दिन तथा समय इस प्रकार होंगे :
सोमवार से शनिवार : शाम ७:०० से रात ९:०० बजेतक
रविवार : सुबह १०:०० से शाम ४:०० बजेतक
गुरुवार के दिन कोर्स नहीं होगा ।
इच्छुक श्रध्दावान अपने नाम एएडिएम् के कार्यालय में सुबह ११:०० से शाम ६:०० बजे तक स्वयं आकर अथवा
दूरध्वनी क्रमांक ०२२ २६०५४४७४ पर फोन करके दर्ज करें ।
अधिक जानकारी के लिए एएडिम् के कार्यालय में संपर्क करें ।
----------------------------------------------------
अनिरुद्धाज अकॅडमी ऑफ डिझास्टर मॅनेजमेंट एएडिएम् बेसिक कोर्स बाबत सुचना
अनिरुद्धाज अकॅडमी ऑफ डिझास्टर मॅनेजमेंट तर्फे नोव्हेंबर २०२४ या महिन्यात एएडीएम बेसिक
कोर्सची बॅच सोमवार दि. १८.११.२०२४ ते रविवार दि.२४.११.२०२४ या कालावधीत आयोजित करण्यात
येणार आहे.
स्थळ - अनिरुद्धाज अकॅडमी ऑफ डिझास्टर मॅनेजमेंट
लिंक अपार्टमेंट, ६वा मजला, रुम क्र. ६०१, जुना खार,
खार पश्चिम, मुंबई - ४०००५२
प्रत्येक कोर्समध्ये जास्तीत जास्त २० श्रध्दावानांना ‘प्रथम येणार्यास प्रथम प्राधान्य’
ह्या तत्वावर प्रवेश दिला जाईल. सदर कोर्ससाठी वार व वेळ पुढील प्रमाणे असेल
सोमवार ते शनिवार : संध्याकाळी ७:०० ते रात्रौ ९:०० वाजेपर्यंत
रविवार : सकाळी १०:०० ते संध्याकाळी ४:०० वाजेपर्यंत
गुरुवारी कोर्स असणार नाही.
इच्छुक श्रध्दावानांनी आपली नावे एएडिएम् कार्यालयामध्ये सकाळी ११:०० ते संध्याकाळी ६:००
वाजेपर्यंत प्रत्यक्ष भेटून अथवा दूरध्वनी क्रमांक ०२२ २६०५४४७४ यावर फोन करून नोंदवावीत.
अधिक माहितीसाठी एएडिम् कार्यालयामध्ये संपर्क साधावा.