बापू को देखकर श्रद्धावानों का आनंद
हरि ॐ
इस गुरुवार को यानी दिनांक २२ जून २०१७ को बापू श्रीहरिगुरुग्राम में दर्शन के समय आये थे। लगभग ४ गुरुवारों के बाद बापू को दर्शन के समय आये देखकर श्रद्धावानों को बहुत ही आनंद हुआ। लेकिन उससे भी अधिक आनंद, बापू को चप्पल उतारकर स्टेज पर बैठे देखकर हुआ। साथ ही, बापू स्टेज पर बिना चप्पल के और बिना काठी का सहारा लिये चल रहे हैं, यह देखकर श्रद्धावानों को यक़ीन हुआ कि वाक़ई बापू का स्वास्थ्य अब पूरी तरह सुधर चुका है और उनके पैर की चोट भी पूरी तरह ठीक हो गयी है। हरि ॐ, श्रीराम, अंबज्ञ. जय जगदंब जय दूर्गे।
॥ हरि ॐ ॥ ॥ श्रीराम ॥ ॥ अंबज्ञ ॥