रशिया की आक्रामकता बढ़ रही है
‘वेस्टर्न सहारा’ से संबंधित अमरीका के निर्णय पर रशिया की आलोचना
मॉस्को/अल्जिअर्स – ‘वेस्टर्न सहारा’ पर मोरोक्को की संप्रभुता को मंजूरी देने का अमरीका का निर्णय एकतरफा है। अमरीका का यह ऐलान अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन करनेवाला है, ऐसी आलोचना रशिया के उप-विदेशमंत्री मिखाईल बोग्दानोव ने की है। रशिया के बाद मोरोक्को के पड़ोसी देश अल्जेरिया ने भी अमरीका के इस निर्णय की आलोचना की है।
आगे पढे : http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/russia-criticism-of-america-decision-regarding-western-sahara/ईरान पर अमरीका ने लगाए प्रतिबंधों को रशिया का विरोध जारी रहेगा – रशियन विदेशमंत्री सर्जेई लैवरोव
मास्को – ईरान के मिसाइल कार्यक्रम को सहायता प्रदान करने का आरोप रखकर अमरीका ने दो सप्ताह पहले रशियन कंपनी पर प्रतिबंध लगाए थे। इस वजह से क्रोधित हुई रशिया ने यह ऐलान किया है कि, ईरान पर अमरीका ने लगाए प्रतिबंधों को हमेशा रशिया का विरोध रहेगा। इसके साथ ही अमरीका के प्रतिबंधों से दूर रखने के लिए रशिया और ईरान नई पद्धति अपनाएंगे, यह ऐलान भी रशिया के विदेशमंत्री सर्जेई लैवरोव ने किया है।
आगे पढे : http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/russia-will-continue-to-oppose-sanctions-by-america-on-iran/इस्रायल के हमलों का प्रत्युत्तर देने के लिए सिरिया के गोलान में रशिया की तैनाती
बैरूत – इसके बाद इस्रायल द्वारा सिरिया के गोलान भाग में होनेवाले हमलों को रशिया का लष्कर प्रत्युत्तर देनेवाला है। इसके लिए रशिया ने इस भाग में सैन्यतैनाती की होने की जानकारी सामने आ रही है। इस्रायली तथा अरब माध्यमों ने रशियन न्यूज़ एजन्सी के हवाले से यह ख़बर जारी की। सिरिया के इस भाग में ईरान के जवान तथा हिजबुल्लाह आतंकियों की ख़तरनाक गतिविधियाँ जारी हैं, ऐसा कहकर इस्रायल ने हमलें किये थे।
आगे पढे : http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/deploying-russia-to-syria-golan-to-respond-to-israeli-attacks/अमरिकी सायबर सुरक्षा कंपनी ‘फायर आय’ पर बड़ा सायबर हमला – रशिया का हाथ होने का शक़
वॉशिंग्टन – दुनिया की अग्रसर सायबर सुरक्षा कंपनियों में से एक जानी जानेवाली ‘फायर आय’ इस अमरिकी कंपनी पर बड़ा सायबर हमला हुआ है। यह कंपनी अमरीका के रक्षा विभाग समेत कई सरकारी विभाग, अग्रसर कंपनियाँ तथा दुनिया के विभिन्न भागों की आरोग्य यंत्रणाओं को सायबर सुरक्षा की आपूर्ति करने का काम करती है।
आगे पढे : http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/big-cyber-attack-on-us-cyber-security-company-fire-eye/