संस्था का अधिकृत स्पष्टीकरण
हरि ॐ,
आज नंदाई के नाम से किसी सखी ने एक पूर्णत: झूठी पोस्ट वायरल (Viral) की है। संस्था की ओर से अधिकृत रूप में यह स्पष्टीकरण दिया जाता है कि नंदाई की किसी भी सखी के साथ, कल शहीद हुए जवानों के विषय में कुछ भी बात नहीं हुई है। जिस सखी ने नंदाई के नाम से वह पोस्ट अपलोड् की है, वह सरासर झूठ बोल रही है, इस बात पर सभी श्रद्धावान कृपया ग़ौर करें।
। हरि ॐ । श्रीराम । अंबज्ञ । । नाथसंविध् ।
समीरसिंह दत्तोपाध्ये दिनांक - १५-०२-२०१९