खाड़ी क्षेत्र से जुडी खबरें
अमरिकी-ज्यूईश गुट सौदी और इस्रायल की यात्रा पर
रियाध/जेरूसलम: ‘अपनी यह यात्रा इस्रायल और सौदी अरब के सकारात्मक संबंधों की दिशा में उठाया पहला बडा कदम साबित होगा’, यह भरोसा ‘कान्फरन्स ऑफ प्रेसिडेंटस्’ इस अमरिकी–ज्यू गुट के अध्यक्ष आर्थर स्टार्क ने व्यक्त किया है| ‘कान्फरन्स ऑफ प्रेसिडेंटस्’ इस गुट के वरिष्ठ अफसरों ने हाल ही में सौदी अरब की यात्रा की और इसके बाद इस्रायल में हुई बैठक में बोलते समय स्टार्क ने यह प्रतिक्रिया दर्ज की| पिछले कुछ दिनों से इस्रायल और सौदी अरब का नेतृत्व बातचीत के लिए उत्सुक होने की खबरें प्राप्त हो रही है और ऐसे में स्टार्क ने किया बयान ध्यान आकर्षित करनेवाला साबित हो रहा है|
पिछले हफ्ते में सोमवार के दिन ‘कान्फरन्स ऑफ प्रेसिडेंटस्’ इस गुट के अध्यक्ष स्टार्क के साथ उपाध्यक्ष माल्कम हॉन्लिन और प्रमुख कार्यकारी अधिकारी विल्यम डैरोफ ने चार दिनों की सौदी की यात्रा की| अपनी यह सौदी की यात्रा अधिकृत नही थी, यह भी स्टार्क ने कहा| पर, अमरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प और इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्यान्याहू का ‘कान्फरन्स ऑफ प्रेसिडेंटस्’ के अफसरों की सौदी यात्रा को समर्थन था, यह दावा हो रहा है|
आगे पढे : http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/us-jewish-group-visits-saudi-israel/इराक के बगदाद में स्थित अमरिकी दूतावास के निकट हुए राकेट हमलें
बगदाद – इराक की राजधानी बगदाद में अमरिकी दूतावास समेत अन्य अहम दफ्तर होनेवाले ‘ग्रीन झोन’ पर फिर से राकेट हमला हुआ है| अतिसंरक्षित वर्ग के इस क्षेत्र में रविवार के दिन भोर होने से पहले करीबन ३.२४ बजे राकेट हमला हुआ| इस हमले में किसी भी तरह का नुकसान नही हुआ है| साथ ही इस हमले की जिम्मेदारी अभी किसी भी संगठन ने नही उठाई है| पर, इस राकेट हमले की वजह से अमरिका और इराक की चिंता में बढोतरी हुई है|
ईरान के जनरल कासेम सुलेमानी को अमरिका ने बगदाद में ही हवाई हमला करके ढेर किया था| इसके बाद इराक में तैनात अपनी सेना अमरिका हटाए, यह मांग रखनेवाला प्रस्ताव इराक की संसद ने पारित किया था| इस मुद्दे पर इराक में कडे मतभेद बने है| इराकी की सरकार ने यह मांग रखने के बाद भी अमरिका ने इराक में तैनात अपनी सेना हटाने से इन्कार किया था| साथ ही इराक को गंभीर चेतावनी भी दी थी| तभी, इराक में मौजूद ईरान समर्थक संगठनों ने अमरिकी सेना पीछे हटने तक हमलें करने की चेतावनी दे रही है|
आगे पढे : http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/rocket-attacks-us-embassy-in-baghdad/येमन में सौदी अरब ने किए हवाई हमलों में ३० से भी अधिक लोगों की मौत – हौथी बागियों ने सौदी का लडाकू विमान गिराया
सना/रियाध – सौदी अरब ने शनिवार के दिन येमन में किए हवाई हमलों में ३० से भी अधिक लोग मारे गए है| उत्तरी येमन में किए गए यह हमलें काफी चौकानेवाले होने की प्रतिक्रिया संयुक्त राष्ट्रसंघ ने व्यक्त की है| उससे पहले शुक्रवार की रात हौथी बागियों ने सौदी का लडाकू विमान गिराने का दावा सामने आया है| शनिवार के हवाई हमलें इसी घटना का जवाब समझे जा रहे है|
शनिवार के दिन सौदी अरब के लडाकू विमानों ने उत्तरी येमन के ‘जौफ’ प्रांत में जोरदार हमलें किए| येमनी सेना की मुहीम को सहायता करने के उद्देश्य से यह हमलें किए गए है, यह जानकारी सौदी ने साझा की है| सौदी ने ‘अल मसलुब’ जिले में किए इन हमलों में ३० से भी अधिक लोग मारे गए है| इस बारे में जांच की जा रही है, यह जानकारी भी सौदी के अफसरों ने साझा की|
येमन में संयुक्त राष्ट्रसंघ के अफसरों ने यह हवाई हमलें काफी चौकानेवाली घटना होने की प्रतिक्रिया दर्ज की है| इतनी बडी मात्रा में आम नागरिकों का मारा जाना एक दुःखद घटना है और इसका किसी भी तरह से समर्थन करना संभव नही, इन शब्दों में संयुक्त राष्ट्रसंघ के अफसरों ने अपनी नाराजगी जताई| पिछले पांच वर्षों से येमन में संघर्ष जारी है और फिर भी ऐसे हमलों की जिम्मेदारी स्वीकारने के लिए कोई भी तैयार नही है, यह बात गलत है, यह भी संयुक्त राष्ट्रसंघ से कहा गया है|
आगे पढे : http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/saudi-airstrikes-in-yemen/१५० मिसाइलों की तस्करी कर रहा ईरान का जहाज अमरिका के कब्जे में
वॉशिंग्टन – येमन में स्थित हौथी बागियों के लिए मिसाइलों का भंडार लेकर जा रहा ईरान का जहाज अमरिकी नौसेना ने हिरासत में लिया है| इस जहाज से १५० टैंक विरोधी मिसाइल बरामद होने की जानकारी अमरिकी नौसेना ने साझा की है| अरब सागर में गश्त कर रही अमरिका की ‘यूएसएम नॉर्मंडी’ इस युद्धपोत ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया|
अमरिका की सेंट्रल कमांड ने साझा की जानकारी के अनुसार अरब सागर के क्षेत्र में ईरानी मछवारों की बोट संदिग्ध तरीके से यात्रा कर रही थी| ऐसे में ‘यूएसएस नॉर्मंडी’ के कमांडर ने इस जहाज की जांच करने के लिए अपने नौसैनिक और गश्तीपोत भेजी थी| अमरिकी नौसैनिकों ने इस जहाज पर की कार्रवाई में ईरान ने बनाए १५० ‘देहलाविह’ यह टैंक विरोधी मिसाइल बरामद हुए| साथ ही जमीन से हवां में हमला कनरेवाले कुछ मिसाइल भी इस दौरान बरामद हुए है|
इसके अलावा थर्मल इमेजिंग के लिए इस्तेमाल हो रही दुर्बिण, हथियारों का भंडार और ड्रोन्स के लिए जरूरी सामान भी इस जहाज से बरामद किया गया है, ऐसी जानकारी अमरिका के सेंट्रल कमांड ने साझा की| हथियारों के इतने बडे भंडार के साथ सफर कर रहा यह मछवारों का जहाज येमन की दिशा में बढ रहा था| आगे पढे : http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/irans-ship-smuggling-150-missiles-us-possession/