भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़ीं खबरें
‘लोन मोराटोरियम’ दो वर्ष तक बढ़ाने के केंद्र सरकार के संकेत
नवी दिल्ली – कोरोना वायरस के संकट की वजह से केंद्र सरकार ने कर्ज़े की किश्त का भुगतान छह महीनों के लिए ना भरने (लोन मोराटोरियम) की सहुलियत प्रदान की थी। यह सहुलियत दो वर्ष तक बढ़ाना संभव होगा, ऐसी जानकारी केंद्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय के सामने रखी है। इस मामले में बुधवार के दिन सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई होगी।
आगे पढे : http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/central-government-may-extend-loan-moratorium-for-two-years/अप्रैल-जून की तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था में हुई २३.९% गिरावट
नई दिल्ली – कोरोना की महामारी के पृष्ठभूमि पर घोषित लॉकडाउन से भारतीय अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगा है। अप्रैल-जून के दौरान भारत के जीडीपी में २३.९% गिरावट देखी गई है। भारतीय अर्थव्यवस्था के इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट सबित हुई है। अगले दो तिमाही में भी यह गिरावट जारी रहने के संकेत आर्थिक विशेषज्ञ और विश्लेषकों ने दिए हैं और इसके कारण वर्तमान आर्थिक वर्ष में अर्थव्यवस्था पटरी पर आने की संभावना ना होने की बात समझी जा रही है।
आगे पढे : http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/indias-economy-contracted-by-23-9-per-cent-in-the-april-june-quarter/भारत को खिलौने के उद्योग का केंद्र बनाने के लिए ‘टीम अप फॉर टॉईज्’ – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली – खिलौने कल्पनाशक्ति बढ़ाते हैं। यही अपनी आकांक्षाओं को पंख लगाते हैं और कई ध्येय निर्धारित करने के लिए सहायता भी करते हैं, यह कहकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलौनों की अहमियत स्पष्ट की। रविवार के दिन ‘मन की बात’ में भारत के खिलौनों के उद्योग पर बयान करते समय देश को इन्हीं खिलौनों के उद्योग का प्रमुख केंद्र बनाने के लिए ‘वोकल’ होने का अवसर बनने का दावा किया और ‘टीम अप फॉर टॉईज्’ का संदेश दिया।
आगे पढे : http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/team-up-for-toys-india-hub-for-toy-industry/ऊर्जा कंपनियां ५.८८ लाख करोड़ रुपयों की परियोजना तेज़ गति से कार्यान्वित करें – पेट्रोलियममंत्री धर्मेंद्र प्रधान
नई दिल्ली – कोरोना के संकट को अवसर में परिवर्तित करके करीबन ५.८८ लाख करोड़ रुपयों की लागत के इंधन क्षेत्र के ८,३६३ परियोजनाएं तेज़ गति से कार्यान्वित करने की सूचना केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक वायूमंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संबंधित कंपनियों को की है। ऊर्जा कंपनियों की परियोजनाओं से करीबन ३३.८ करोड़ श्रम दिनों के रोजगार का निर्माण होने का अंदाजा व्यक्त किया जा रहा है।