आफ्रिका से जुडी खबरें
नायजर में हुए आतंकी हमले में १४ सैनिक मारे गए
निआमे: पश्चिमी अफ्रीका के नायजर में आतंकी संगठन ने किए हमले में १४ सैनिक मारे गए है| नायजर सेना का दल चुनावी यंत्रणा को सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैनात किया गया था| इस दल पर आतंकियों ने हमला किया| नायजर की सेना पर इसी महीने हुआ यह दुसरा आतंकी हमला है|
अफ्रीका के ‘साहेल’ क्षेत्र कहे जा रहे देशों में अल कायदा और आयएस इन आतंकी संगठनों के अड्डे सक्रिय हुए है और यही आतंकी लगातार सेना को लक्ष्य कर रहे है| साहेल देशों के ‘जी ५ साहेल फोर्स’ इस संयुक्त दल के हिस्सा होनेवाले अड्डे एवं लष्करी दलों पर लगातार हमलें किए जा रहे है|
आगे पढे : http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/14-soldiers-killed-terrorist-attack-niger/नाइजेरिया की लष्करी कार्रवाई में ‘बोको हराम’ के ४८ आतंकी ढेर
अबुजा: अफ्रीका के साहेल क्षेत्र का हिस्सा होनेवाले नाइजेरिया में सेना ने की कार्रवाई में ‘बोको हराम’ के ४८ आतंकी मारे गए है| वर्ष २०१९ में आतंकी ‘बोको हराम’ संगठन के विरोध में की गई यह सबसे बडी कार्रवाई साबित हुई है| दो दिन पहले ही बुर्किना फासो में की गई कार्रवाई में ८० आतंकियों को ढेर किया गया था|
पिछले वर्ष में पश्चिमी अफ्रीका के साहेल क्षेत्र के तौर पर जाने जा रहे क्षेत्र में आतंकी संगठनों का दायरा बढता दिख रहा है| अल कायदा, आयएस इन प्रमुख आतंकी संगठनों के साथ उनसे जुडे कुछ गुट भी साहेल क्षेत्र के देशों में सक्रिय हुए है| बोको हराम जैसी स्थानिय आतंकी संगठन पिछले दशक से नाइजेरिया और अन्य देशों में आतंकी हरकतें कर रही है और उसका प्रभाव भी लगातार बढता हुआ दिखाई दे रहा है|
आगे पढे : http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/48-boko-haram-terrorists-killed-military-action-nigeria/‘माली’ में फ्रेंच सेना की कार्रवाई में ३३ आतंकी ढेर – फ्रान्स के राष्ट्राध्यक्ष इमैन्युएल मैक्रॉन का ऐलान
अबिजान – पश्चिमी अफ्रीका के ‘माली’ में फ्रान्स की सेना ने की कार्रवाई में ३३ आतंकी मारे गए है, यह जानकारी फ्रान्स के राष्ट्राध्यक्ष इमैन्युएल मैक्रोन ने साझा की| माली के दक्षिणी ओर ‘आयव्हरी कोस्ट’ देश की यात्रा पर होते हुए राष्ट्राध्यक्ष मैक्रोन ने यह ऐलान किया| साथ ही अफ्रीकी देशों में तैनात फ्रेंच सेना आतंकियों के विरोध में कार्रवाई करने के लिए काफी गंभीर होने की बात मैक्रोन ने कही|
पश्चिमी अफ्रीकी के माली, मॉरिशेनिया, नायजेर, बुर्किना फासो और चाड में फ्रान्स ने ४.५ हजार से भी अधिक सैनिक तैनात किए है| इन देशों में अल कायदा और आयएस से जुडे आतंकी संगठनों के विरोध में कार्रवाई करने के लिए फ्रान्स ने ‘ऑपरेशन बारखने’ शुरू किया है और अपनी इस कार्रवाई को सफलता प्राप्त होने का दावा मैक्रोन ने किया| शनिवार के दिन आयव्हरी कोस्ट की यात्रा के बीच ही राष्ट्राध्यक्ष मैक्रोन ने माली के ‘मोप्ती’ क्षेत्र में की गई कार्रवाई की जानकारी साझा की|
आगे पढे : http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/33-killed-mali-french-attack/