My Sadguru Aniruddha Bapu protected me amid my illness
मुझे होने वाली तकलीफ में सद्गुरु अनिरुद्ध बापू ने मुझे सँवारा और उनकी की कृपा से मैं सेवा कर पाया
मैं सद्गुरु बापू का एक श्रद्धावान भक्त । मुझे कोई सेवा या भक्ति करना आता नहीं । इस अनुभव कथन द्वारा सद्गुरु संकीर्तन की प्रेरणा भी मुझे बापू ने ही दी है । सन 2008 में लिया हुआ यह अनुभव मैं बापूकृपा से लिखने का प्रयास कर रहा हूँ ।
मुझे गर्दन में, रीढ की हड्डी और हाथ में कोहनी पर सूजन आ गई थी । (स्पॉडीलायटिस व टेनिस एल्बो )। मेरा हाथ सुन पड जाता था । पूरा एक महीना मैं बहुत परेशान था । हॉस्पिटल में जाकर ‘लाईट’ लेना शुरु किया । वहाँ के डॉक्टरों ने गर्दन पर और कोहनी में पट्टा लगाने की सलाह दी । 2 किलो से ज्यादा वजन न उठाने और 4 वे 5 महीनों तक पट्टा लगाने को कहा । यदि ज्यादा वजन उठाया व पुनः तकलीफ हुई तो ऑपरेशन के सिवा कोई अन्य इलाज नहीं, ऐसा भी बताया ।
पट्टा लगाने के बावजूद भी मुझे आराम न था । इसी परिस्थिती में मुझे एक महीने में अनिरुद्धाज बँक ऑफ रामनाम’ से पालखी व आरती सेवा तथा श्रीमद्पुरुषार्थ ग्रंथराज पर चवरी चलाने की सेवा प्राप्त हुई । मुझे बहुत आनंद हुआ, परंतु इस कष्टमय स्वाथ्य की चिंता में मैं मन ही मन दुःखी भी हुआ । क्या करूँ, कुछ समझ नहीं पा रहा था । आखिर में निश्चय किया कि चाहे जो भी हो, इस बार सेवा का यह सुअवसर जो प्राप्त हुआ है इसे नहीं गंवाना है । मंगलवार को अचानक ही दर्द बहुत बढ़ गया । दिनांक 2 अक्तूबर गुरुवार को घर से निकलते समय ‘जो भी ये बापू, देख लेगें ऐसा सोचकर मैं बेटे को साथ लेकर श्री हरिगुरुग्राम’ पहुँचा । मेरा दायाँ हाथ सुन्न था । हाथ जरा हिलने से भयंकर वेदना हो रही थी । कंधा भी बहुत दर्द कर रहा था । मैंने अपने बेटे के पास आरती के सामान की थैली दे दी थी । गर्दन व कोहनी का पट्टा भी निकालकर थैली में रख दिया । मन में सोचा,‘‘मैं जैसा भी हूँ, उसी हालत में बापू मुझसे सेवा करवा लें।’’ उस वक्त मैं मन ही मन में ‘श्रीसाईसच्चरित’ की एक पंक्ति बार-बार मन में दोहरा रहा था ।
जो वरी या देही श्वास, निजकार्यास साधून घ्या।
(जब तक इस देह में साँस है, तब तक अपने कार्यों को पूर्ण करा लो )
मैंने अपने पासबुक में सेवा प्राप्त होने की नोंद करवा ली । मुझे गेट नं.2 पर जाने को कहा गया । वहाँ गया तब तक कार्यकर्ताओं द्वारा पालखी के बारे में सूचना दी जा चुकी थी । मुझे बताया गया कि आप कंधा मन दीजिये, आगे आगे चलिये । मन ही मन मैं खुश हुआ ।क्योंकि पालखी कंधे पर उठाना मेरे लिये संभव न था । वेदना/पीड़ा बहुत ज्यादा थी ।
हम सब हॉल की तरफ बढने लगे । सीढियाँ चढने के बाद अचानक एक कार्यकर्ता ने अगले एक एक भक्त को हटा कर मेरे कंधे पर अचानक पालखी रखी दी । अचानक से ऐसा होने पर मैं उस कार्यमकर्ता को कुछ कह भी न पाया । मैं डर गया । उसी तरह चलते चलते चुपचाप हॉल में प्रवेश हुआ । मुझे पालखी बहुत भारी प्रतीत हो रही थी । मुझे लग रहा था कि मानो मेरा कंधा टूट जाएगा । मैं घबराकर पसीना-पसीना हो गया । मेरे सारे कपडे पसीने से भीग गये । मैं काँप रहा था । गला सूखने लगा , पैर भारी हो गये मानो मैं मीलों से चलता आ रहा हूँ । किसी तरह मैं स्टेज तक पहुँचा । कार्यकर्ताओं ने पालखी को कंधों से उतारा और मेरी हालत देखते ही मुझे पानी देकर पंखे के नीचे बिठाया । थोडी देर में मुझे आराम महसूस हुआ । इसी दौरान कंधे का दर्द कब बंद हुआ, ये मुझे भी पता न चला । मेरा कंधा सही सलामत है, इसी बात का मुझे आश्चर्य हो रहा था । परंतु हाथ उठा न पा रहा था, वहाँ बधिरता थी ।
मैं शांत बै ठा था , थोडी ही देर में परमपूज्य बापू का आगमन हुआ । प्रवचन हुआ और गजर शुरु हो गया । गजर के होने से थोडी देर में मेरे बापू पाडुंरंग नाचने लगे । मैं भी सारा दुःख दर्द भूल कर नाचने लगा । सब मानों अद्भुत घटना घट रही थी । मेरा दर्द भी बंद हो चुका था, मेरा हाथ भी उठ रहा था । फिर आरती की तैयारी शुरु हो गई। । तब महसूस हुआ कि हाथ की उँगलियाँ सुन्न हो चली थी । कहीं मेरे हाथ से आरती की प्लेट (थाली) गिर न जाये ऐसा सोचकर डर-डर कर मैं आरती के लिये खडा हो गया । बापू से प्रार्थना की,‘‘बापू, तुम ही मुझसे आरती करवा लो । मुझसे कुछ गलत न हो, मैं अब कभी भी आज के बाद पट्टा नहीं लगाऊँगा । क्या करना है वो करो !! ’’ तक बापू ने स्मित हास्य किया ।
आरती की कतार में मेरा तीसरा नंबर था । आरती होते ही मुझे मेरा हात पकडकर श्री महेशसिंह झांट्ये ने प.पू. बापू के सामने खड़ा कर दिया । मैं एकदम गड़बडा गया । मुझे कुछ भी न सूझा ! मेरे प्रभू ने ‘‘हरि ॐ’’ कहकर आँखें मिचकाई और भोंहें ऊपर कर मुझे एक मुस्कुराहट प्रदान की । मैं ‘हरि ॐ’ कहने की हालत में भी न था । मेरे होश आने तक मैं बापू के सामने से हट चुका था । मुझे लगा मानो मेरी उँगलियों में फिर चीटी आई है । हाथसुन पड़ गये थे । मैं बांये हाथ से आरती की प्लेट लेकर बाहर आया । अब श्रीमद्ग्रंथराज पर चवरी ढालने की सेवा थी । मैं सोच ही रहा था कि यह काम कैसे करूँ ? तभी मुझे बुलाया गया ।
मैंने दायें हाथ से चवरी पकडी । परमैं ठीक से उसे ढाल पा रहा था । सारे भक्त मुझे आश्चर्यचकित दृष्टी से देख रहे थे । मेरे मन में बेचैनी हलचल होने लगी । बापू स्टेज पर बैठे दूसरे भक्तों को दर्शन दे रहे थे । तभी उस अंतर्यामी प्रभू ने मुझ पर एक निगाह डाली और आँखे मिचकाकर गर्दन को एक हलकासा झटका दिया । इसके पश्चात मानो मेरे हाथ को मानों एक नई चेतना ही मिली । मेरे पूरे शरीर में मानों एक झनझनी सी आई व हाथ में संवदेना जागृत हुई, उँगलियाँ व हाथ ठीक से काम करने लगे ।
केवल एक दृष्टीपात।क्षणात होई पापाघात।
टळेल जन्मांचे दुरीत। ढीग जाळीत कुकर्माचे॥
मेरी आँखे भर आई । अब मैं दांये हाथ से पूरे मन से चवरी ढाल रहा था । जिस प्रभू की इच्छा हो तो पंगु भी पर्वत चढ जाता है, उसकी इच्छा से भला क्या साध्य न होगा ।
एका जनार्दनी भोग प्रारब्ध का, बापूकृपा से उसका भी नाश है । परंतु इसके लिये हम श्रद्धावान को श्रद्धा और सब्र रखना आना चाहिये ।
बापू पायी ठेवू दृढ भाव, बापू मग घेई धाव ।
फिर वह हमें कभी भी त्यागेंगे नहीं ।