‘मैंने देखे हुए बापू’ पुस्तक प्रकाशन
हरि ॐ,
डॉ. अनिरुद्ध धैर्यधर जोशी यानी हमारे प्रिय सद्गुरु श्री अनिरुद्ध बापू, एक विविधांगी एवं विशेषतापूर्ण पहलुओं से भरा अद्वितीय व्यक्तित्व! इस असाधारण व्यक्तित्व की पहचान कराने के एक प्रयास के तौर पर, ‘दैनिक प्रत्यक्ष’ के सन २०१२ तथा २०१३ के ‘नववर्ष विशेषांक’ ‘मैंने देखे हुए बापू’ (मी पाहिलेला बापू) इस विषय को समर्पित किये गये थे। बापू के स्कूली जीवन से लेकर मेडिकल प्रॅक्टिस के दौर तक अनेकविध लोगों को उनका सान्निध्य प्राप्त हुआ। ऐसे, बापू की सन्निधता प्राप्त हुए अनेकविध लोगों कीं, अनिरुद्धजी के व्यक्तित्व के विभिन्न पहलू दर्शानेवालीं, उस समय की स्मृतियाँ इनमें शब्दांकित की गयी थीं। उनके साथ ही, कुछ चुनिंदा व्यक्तित्वों कीं, हाल की स्मृतियों का भी उनमें समावेश किया गया था। बापू के अनोखे व्यक्तित्व को उजागर करनेवाले ‘दैनिक प्रत्यक्ष’ के ये दोनों अंक अविस्मरणीय ही साबित हुए थे।
श्रद्धावानों के सस्नेह आग्रह के अनुसार, इन सारे लेखों का संकलन, ‘मैंने देखे हुए बापू’ (मी पाहिलेला बापू) इस पुस्तक के रूप में इस वर्ष की गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर, यानी शनिवार, दि. ८ जुलाई २०१७ के दिन, प्रथम हिंदी तथा मराठी इन दो भाषाओं में प्रकाशित किया जानेवाला है। पुस्तक का ऍड्वान्स बुकिंग करने का प्रबन्ध श्रीहरिगुरुग्राम उपासना केन्द्र में किया गया है तथा शनिवार, दि. १३ मई से अन्य उपासना केंन्द्रों में भी इस पुस्तक का ऍड्वान्स बुकिंग इच्छुक श्रद्धावान कर सकते हैं। हालाँकि इस पुस्तक का मुद्रित मूल्य रु.३५०/- है, मग़र ऍड्वान्स बुकिंग करनेवाले श्रद्धावानों के लिए यह पुस्तक रियायती मूल्य पर, यानी रु.२००/- इस क़ीमत पर उपलब्ध होगी, इस बात पर सभी श्रद्धावान ग़ौर करें। पुस्तक प्रकाशित होने के बाद, ऍड्वान्स बुकिंग किये हुए श्रद्धावानों को पुस्तक की प्रति प्रदान करने के लिए पहली प्राथमिकता (फ़र्स्ट प्रायॉरिटी) दी जायेगी, इस बात को कृपया श्रद्धावान ध्यान में रखें और अधिक जानकारी के लिए सीसीसीसी ऑफिस से संपर्क करें।
॥ हरि ॐ ॥ ॥ श्रीराम ॥ ॥ अंबज्ञ ॥