’मैने देखे हुए बापू’ पुस्तक प्रकाशन 20 जुलाई 2017
हरि ॐ
’मी पाहिलेला बापू (’मैने देखे हुए बापू’) इस पुस्तक का प्रकाशन गुरुपूर्णिमा के दिन मराठी और हिन्दी भाषाओं में किया जाना है। अधिक से अधिक श्रद्धावान, डॉ. अनिरुद्ध याने हमारे बापू के व्यक्तित्व के अनेक पहलुओं को इस पुस्तकद्वारा जान पाएंगे। इस बात को ध्यान में रखते हुए इस पुस्तक का अॅडवान्स बुकिंग किया गया। हमें यह कहते हुए बडा हर्ष हो रहा है कि, अब तक तकरीबन 20,000 पुस्तकों की बुकिंग हो चुकी है।
बारिश के मौसम के कारण पुस्तक की छपाई एवं बाईंडिंग में जरुरत से ज्यादा समय लग रहा है। अत: ’मैने देखे हुए बापू’ यह हिन्दी पुस्तक गुरूपौर्णिमा, दिंनाक 8 जुलाई 2017 के बजाए दिनांक 20 जुलाई 2017 को उपलब्ध किया जाएगा। श्रद्धावानों से अनुरोध है कि, इस बात को ध्यान में रखते हुए वे हमसे सहयोग करें।
॥ हरि ॐ ॥ ॥ श्रीराम ॥ ॥ अंबज्ञ ॥