Kolhapur Medical and Healthcare Camp 2016 - 2
एक प्रसिद्ध अंग्रेजी कहावत है - “Giving is the best communication” (देना सबसे अच्छा संपर्क हैं)। हर साल कोल्हापूर स्थित अनेक छोटे गावोंमे आयोजित होनेवाला मेडिकल एवं हेल्थकेअर कॅम्प इसका प्रतिक है। २००४ साल से दिलासा मेडिकल ट्रस्ट ऑण्ड रिहॅबीलीटेशन सेंटर, संपूर्ण करुणा भावसे कोल्हापूर और आसपास के अन्य विभागो में बहुतही आवश्यक ऐसा सहारा यहॉंके श्रमिकों को दे रहा है, जिन्हें सचमें इसकी जरुरत है। श्री अनिरुद्ध उपासना फाउंडेशन और अन्य जुडी संगठनाएं इस नेक कार्य में अपना योगदान देती है। पर यह काम कॅम्प के सिर्फ दो दिन तक ही सिमीत न रहकर सालभर चलता रहता है। इसी कॅम्प के पेहेले दिन गावों में किये गए वितरण के फोटो आप यहॉं देख सकते है।
॥ हरि ॐ॥ श्रीराम॥ अंबज्ञ॥