आपके साथ जप करने के लिए त्रिविक्रम को बुलाइए (Invite Trivikram to Chant with You) - Aniruddha Bapu
परमपूज्य सद्गुरु श्री अनिरुद्ध बापू ने १४ जनवरी २०१६ के पितृवचनम् में जिंदगी में ‘आपके साथ जप करने के लिए त्रिविक्रम को बुलाइए’ इस बारे में बताया।
अध्यात्म करते समय भी, बापू ने बोला है अभी ३६ बार कुछ करना है या १० बार करें, जो आप करते हो, तभी पहले उनको बुलाना, हे दादी माँ, आजा! हे त्रिविक्रम, आ मेरे साथ जप करने के लिये! तेरा जप तू ही कर। Yes, say that. आयेंगे, क्यों नहीं। हमारा बाप है, जरूर आएगा। सब कुछ करने के लिये आएगा।
So, नक्की? नए साल की शुरुवात हम लोग जोरदार करेंगे? और आगे हमेशा हर दिन हमारा कैसा रहेगा? Powerful, strong and happy? Sure? Very Good, अंबज्ञ।
आपके साथ जप करने के लिए त्रिविक्रम को बुलाइए, इस बारे में हमारे सद्गुरु अनिरुद्ध बापू ने पितृवचनम् में बताया, जो आप इस व्हिडिओ में देख सकते हैं।
॥ हरि ॐ ॥ ॥ श्रीराम ॥ ॥ अंबज्ञ ॥