ईरान से जुड़ीं महत्वपूर्ण खबरें
ईरान के बुशहर बंदरगाह में भड़की संदेहास्पद आग से सात जहाज़ों का हुआ बड़ा नुकसान
तेहरान – ईरान के बुशहर बंदरगाह के एक शिपयार्ड में यकायक भड़की आग की चपेट मे आने से सात जहाज़ जलकर राख हुए। यह आग भड़कने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। लेकिन, पिछले महीने से ईरान में हो रही आग की संदिग्ध घटनाओं में और एक घटना की बढ़ोतरी हुई है। बुशहर शहर में ईरान का सबसे बड़ा परमाणु केंद्र कार्यरत है।
ईरान में हुए अन्य संदिग्ध विस्फ़ोट से बिजली की सप्लाई खंड़ित
तेहरान – ईरान में संदिग्ध विस्फोटों की श्रृंखला जारी है और दो दिन पहले राजधानी तेहरान के करीबी इलाके में हुए विस्फ़ोट के बाद शहर की बिजली सप्लाई बंद हुई थी। ईरान के सरकारी रेडियो चैनल ने इस धमाके की जानकारी प्रकाशित की। लेकिन, ईरान के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस विस्फ़ोट के दावे ठुकराकर सच्चाई छिपाने का काम किया है, ऐसी चर्चा हो रही है।
ईरान के नातांझ परमाणु केंद्र पर हुआ हमला ‘स्टक्सनेट’ से कई गुना भयंकर – अमरिकी समाचार पत्र का दावा
न्यूयॉर्क – इस महीने के शुरू में, ईरान के नातांझ परमाणु केंद्र में लगी आग की घटना के पीछे इस्रायल का हाथ होने का आरोप अमरीका स्थित शीर्ष अख़बार ने किया है। दस वर्ष पहले इस्रायल ने ईरान के परमाणु केंद्र पर किए ‘स्टक्सनेट’ के सायबर हमले से भी अधिक भयंकर और भयंकर परिणाम होनेवाला हमला अब किया हैं, यह दावा इस अख़बार ने किया है।
ईरान की ‘अंडरग्राउंड मिसाईल सिटीज्’ की अमरीका ने ली गंभीरता से दखल
वॉशिंग्टन – पर्शियन खाड़ी में अपने दुश्मनों को सबक सिखाने के लिए ईरान ने ‘अंडरग्राउंड मिसाईल सिटीज्’ का निर्माण किया है, ऐसी चेतावनी ईरान ने कुछ दिन पहले ही दी थी। ईरान की इस चेतावनी की अमरीका और सौदी अरब ने कड़ी आलोचना की है। खाड़ी की शांति और सुरक्षा के लिए ईरान खतरनाक बनने की बात इस धमकी से सामने आ रही है, ऐसा आरोप अमरीका ने किया है।