ll हरि ॐ ll
सद्गुरु अनिरुद्ध बापु गुरुवार दि. ०६-०३-२०१४ से श्रीत्रिविक्रम के एक महत्त्वपूर्ण मन्त्र के बारे में विवेचन करनेवाले हैं l वह मन्त्र है-ॐ त्रातारं इन्द्रं अवितारं इन्द्रं हवे हवे सुहवं शूरं इन्द्रम्। ह्वयामि शक्रं पुरुहूतं इन्द्रं स्वस्ति न: मघवा धातु इन्द्र:॥
इस दिन श्रद्धावान अपने साथ ३० मि.लि. जल ले आकर सद्गुरु अनिरुद्ध बापू के मार्गदर्शन के अनुसार उसका जाप करके उसे इस मन्त्र के द्वारा भारित कर सकते हैं l सद्गुरु बापु के द्वारा दी गयी सूचना को आप इस व्हिडियो में देख सकते हैं lll हरि ॐ ll
ll श्रीराम ll
ll अंबज्ञ ll