Sadguru Aniruddha Bapu

"श्रीअनिरुद्ध गुरुक्षेत्रम्‌", "साईनिवास" तथा "गुरुकुल - जुईनगर" के संदर्भ में महत्त्वपूर्ण सूचना

Aniruddha Bhaktibhav Chaitanya

हरि ॐ,

सभी श्रद्धावान यह जानते ही हैं कि मंगलवार, दि. ३१ दिसम्बर २०१९ के दिन, पद्मश्री डॉ. डी. वाय. पाटील स्टेडियम, नेरुळ, नयी मुंबई में "अनिरुद्ध भक्तिभाव चैतन्य" इस महासत्संग का आयोजन किया गया है।

इस महासत्संग के लिए अन्य सभी श्रद्धावानों के साथ ही, "श्रीअनिरुद्ध गुरुक्षेत्रम्‌", "साईनिवास" तथा "गुरुकुल - जुईनगर" के अधिकांश श्रद्धावान कार्यकर्ता सेवक भी सम्मिलित होनेवाले हैं। इस कारण मंगलवार, दि. ३१ दिसम्बर २०१९ के दिन ये तीनों तीर्थक्षेत्र - दर्शन एवं अन्य सभी उपचार सेवाओं के लिए बन्द रहेंगे, इस बात पर कृपया सभी श्रद्धावान ग़ौर करें।

------------------------------------------------------------------------

हरि ॐ,

सर्व श्रद्धावानांना हे माहितच आहे की मंगळवार, दि. ३१ डिसेंबर २०१९ रोजी पद्मश्री डॉ. डी. वाय. पाटील स्टेडियम, नेरुळ, नवी मुंबई येथे "अनिरुद्ध भक्तिभाव चैतन्य" हा महासत्संग आयोजित करण्यात आला आहे.

ह्या महासत्संगास इतर सर्व श्रद्धावानांबरोबर "श्रीअनिरुद्ध गुरुक्षेत्रम्‌", "साईनिवास" व "गुरुकुल - जुईनगर" येथील बहुतांश श्रद्धावान कार्यकर्ते सेवक देखील उपस्थित राहणार असल्यामुळे, मंगळवार, दि. ३१ डिसेंबर २०१९ रोजी ही तीनही तीर्थक्षेत्रे दर्शन व इतर सर्व उपचार सेवांसाठी बंद राहतील ह्याची कृपया सर्व श्रद्धावानांनी नोंद घ्यावी.

II हरि ॐ II श्रीराम II अंबज्ञ II II नाथसंविध्‌ II