भय यह हमेशा परिस्थिती से उत्पन्न होता है (Fear is always because of condition) - Aniruddha Bapu

सद्गुरु श्री अनिरुद्धने २३ जनवरी २०१४ के पितृवचनम् में ‘ भय यह हमेशा परिस्थिती से उत्पन्न होता है।’ इस बारे में बताया।
भय, जिस चीज से आप डरते हो, वो चीज अपनेआप तुमसे ज्यादा बलशाली हो जाती है, अपनेआप। और भय कैसे उत्पन्न होता है? It is because of condition. Fear is always because of condition. सारे के सारे fears, सारे के सारे भीतियाँ जो हमारे जिंदगी में है, वो कहा से आती है, इस conditioning से आती है।
बचपन में हम जब बहुत छोटे होते है, तो वैसी चीजे होती है, घटती है, उसके लिये हम जिम्मेदार नही है। होती है। उसके कारण क्या होता है, हमारी भय की भावना, उस condition के साथ जुड जाती है। ये जुड जाने को ही conditioning है। किसी एक साथ खास condition के साथ जुड जाना।
हमेशा सारी भीती, डर जो है, fears जो है, वो क्यो आते है हममें, हम लोग condition में जाते है, इस बारे में हमारे सद्गुरु श्री अनिरुद्ध ने पितृवचनम् में बताया, जो आप इस व्हिडिओ में देख सकते हैं।
॥ हरि ॐ ॥ ॥ श्रीराम ॥ ॥ अंबज्ञ ॥