चीन के स्पाय बलून्स
अमरीका में पहले भी चीन के ‘स्पाय बलून्स’ देखे गए थे – अमरीका के प्रमुख समाचार चैनल का दावा
वॉशिंग्टन – अमरीका ने शनिवार को गिराए चीन के ‘स्पाय बलून’ की यह एकमात्र घटना नहीं है बल्कि, चीन ने पहले भी अमरीका की सीमा में ‘स्पाय बलून्स’ भेजे थे। चीन के यह बलून्स पिपल्स लिबरेशन आर्मी की साज़िश का हिस्सा हो सकते हैं, ऐसा दावा अमरीका के प्रमुख समाचार चैलन ने किया है। अमरिकी प्रशासन और रक्षा विभाग के अधिकारियों के दाखिले से यह वृत्त प्रसिद्ध करने का बयान ‘फॉक्स न्यूज’ नामक समाचार चैनल ने किया है। चार महीने पहले एक चीनी ‘स्पाय बलून’ हवाई द्वीप के करीब गिरा था। इससे पहले पूर्व राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यकाल में चीन के ‘स्पाय बलून्स’ ने तीन बार अमरीका में प्रवेश किया था, ऐसा वर्णित समाचार चैनल ने कहा है।
अमरीका के अलास्का प्रांत से जुड़ी सीमा से चीन के स्पाय बलून ने पिछले महीने अमरीका में घुसपैठ की थी। इसके बाद कनाड़ा की सीमा में कुछ समय तक निगरानी करके यह बलून अमरीका के इदाहो प्रांत और मोंटाना में घुसपैठ करता हुआ पाया गया था। मोंटाना में इसके खींचे गए फोटो माध्यमों से बड़ी मात्रा में सामने आने पर अमरीका के रक्षा विभाग को इस पर खुलासा करना पड़ा था। इसके बाद राजनीतिक दायरे में तीव्र प्रतिक्रिया दर्ज़ होने के कारण बायडेन प्रशासन शीघ्रता से इस बलून को नष्ट करने के लिए मज़बूर हुआ था।
एक सप्ताह देर से अमरीका ने चीन का ‘स्पाय बलून’ गिराया – चीन ने दी गंभीर परिणामों की धमकी
वॉशिंग्टन/बीजिंग – अमरीका की हवाई सीमा में घुसपैठ करके पिछले हफ्ते से उड़ान भरकर जासूसी कर रहा चीन का ‘स्पाय बलून’ अमरीका ने गिराया। राष्ट्राध्यक्ष ज्यो बायडेन के आदेश के बाद अमरीका के रैप्टर लड़ाकू विमान ‘एफ-२२’ विमान ने सुपरसोनिक मिसाइल दागकर यह बलून नष्ट किया। इस बलून के पूर्जे पाकर चीन ने कौनसी खुफिया जानकारी प्राप्त की थी, इसकी जांच होगी, ऐसा पेंटॅगॉन ने कहा है। ऐसे में हमारे बलून पर अमरीका की कार्रवाई के परिणाम गंभीर होंगे, ऐसी चेतावनी चीन ने दी है।
चीन के ‘स्पाय बलून’ ने पहली बार २८ जनवरी को अमरीका के अलास्का प्रांत की हवाई सीमा में प्रवेश किया था। दो दिन अलास्का के आसमान में घूमने के बाद यह बलून ३० जनवरी को कनाड़ा की हवाई सीमा में प्रवेश करके फिर से ३१ जनवरी को अमरीका की सीमा में दाखिल हुआ था। इस दिन वर्णित बलून ने अमरीका के इदाहो प्रांत में घुसपैठ की थी। ‘हाय अल्टिट्यूड सर्विलन्स’ वर्ग बलून देखने की जानकारी अमरिकी वायुसेना के पायलट ने दर्ज़ की थी। लेकिन, पेंटॅगॉन ने इस पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की थी। सफेद रंग का यह बलून मोंटाना प्रांत में उड़ान भरने के वीडियोज् और खबरें प्रसिद्ध होने के बाद पेंटॅगॉन को इस पर खुलासा देना पड़ा था।
चीन के ‘स्पाय बलून’ की अमरीका और कनाड़ा में निगरानी – ‘पेंटॅगॉन’ ने लड़ाकू विमोनों को अलर्ट पर रखा गया
वॉशिंग्टन – पिछले कुछ दिनों से चीन ने भेजे हुए ‘बलून’ की सहायता से अमरीका में जासूसी की सनसनीखेज खबर सामने आयी है। अमरीका के रक्षा विभाग ने इसका गंभीर संज्ञान लिया है और राष्ट्राध्यक्ष ज्यो बायडेन ने इस मामले की जांच करने के आदेश जारी किए हैं। अमरीका के अलावा कनाड़ा में भी चीनी बलून द्वारा जासूसी करने की घटना सामने आयी है और कुछ माध्यमों ने दो बलून देखे जाने के दावे किए हैं। इस पर चीन के विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि, अमरीका फिजूल दावे कर रही है।
अमरीका के मोंटाना प्रांत में पिछले कुछ दिनों से काफी बड़े आकार का सफेद रंग का बलून आकाश में उड़ता देखा गया है, ऐसे दावे सामने आए थे। यह बलून ‘हाय अल्टिट्यूड सर्विलन्स’ जैसा है और अमरिकी रक्षा विभाग की इस पर नज़र होने का बयान पेंटॅगॉन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट्रिक रायडर ने किया। यह बलून अमरीका के उत्तरी क्षेत्र के मोंटाना प्रांत में उड़ रहा है और व्यापारी एवं यात्री विमानों से भी अधिक उंचाई पर उड़ान भर रहा है, यह भी रायडर ने कहा। इस बलून ने संवेदनशील क्षेत्र से उड़ान भरी है, फिर भी इससे खतरा ना होने का दावा पेंटॅगॉन के प्रवक्ता ने किया।
Read full Articles: www.newscast-pratyaksha.com/hindi/