अनिरुद्ध भक्तिभाव चैतन्य समारोह में प्रसादालय के बारे में सूचना
हरि ॐ,
मंगलवार, दिनांक ३१ दिसंबर २०१९ को होनेवाले अनिरुद्ध भक्तिभाव चैतन्य इस समारोह में श्रद्धावानों के लिए प्रसादालय कि सुविधा उपलब्ध की गयी है । समारोह के दिन श्रद्धावान बडी संख्या में उपस्थित होंगे, जिसके कारण ’प्रसादालय’ के कूपन लेने में श्रध्दावानों को ज्यादा समय लग सकता है ।
इस बात को ध्यान में रखकर श्रीयंत्र धनलक्ष्मी पूजन याने शुक्रवार दि. २५ अक्तूबर २०१९ से श्रद्धावानों के लिए अनिरुद्ध भक्तिभाव चैतन्य समारोह के लिए प्रसादालय के कुपन श्रीहरिगुरुग्राम से अडवान्स् में उपलब्ध होंगे। श्रीयंत्र धनलक्ष्मी पूजन उत्सव के बाद भी, हर गुरुवार को श्रीहरिगुरुग्राम में ये कुपन श्रद्धावानों के लिए उपलब्ध किये जायेंगे ।
श्रद्धावानों से बिनती है कि, वे इस सुविधा का लाभ उठाए, जिससे समरोह के दिन आपका समय बच जाएगा और संस्थाको श्रद्धावानोंको प्रसादालय की सुविधा देने में भी आसानी होगी ।
सुनिलसिंह मंत्री मुख्य कार्यकारी अधिकारी