अनिरुद्ध टीव्ही (Video On Demand) अॅप लाँच
हरि ॐ,
गुरुवार दिनांक २५-१०-२०१८ को श्रीहरिगुरुग्राम में ‘पिपासा - ३’ यह अभंग संग्रह प्रकाशित हुआ। परमपूज्य अनिरुद्धजी की उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम में सभी श्रद्धावान ’भक्तिभाव चैतन्य’ में सराबोर हो गये। चुनिन्दा दस अभंगों को प्रस्तुत करते समय तल्लीन हुए गायक कलाकारों तथा वादकोंने और सद्गुरु श्रीअनिरुद्धजी से उन्हें मिलनेवाले प्रतिसाद ने, आज भी कई श्रद्धावानों के दिल में बसेरा किया है। इस कार्यक्रम की मधुरता का आस्वाद सभी लोग ले सकें इसलिए आज हम ’अनिरुद्ध टीव्ही’ इस’ Video On Demand (VOD) - व्हिडिओ ऑन डिमान्ड’ अॅप को लाँच कर रहे हैं।

App Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=aniruddha.tv.aniruddhatv
इस अॅप के ज़रिये श्रद्धावान, ‘पिपासा - ३’ अभंगसंग्रह का प्रकाशन समारोह व्हिडिओ स्वरूप में देख सकेंगे। साथ ही, थोड़े ही दिनों में प्रकाशित होनेवाले ‘पिपासा - ४’ और ‘पिपासा - ५’ इन अभंग संग्रहों के प्रकाशन समारोह भी इस अॅप के ज़रिये उपलब्ध करा दिये जाएँगे।
अधिवेशन में तथा श्रीहरिगुरुग्राम में सद्गुरु श्रीअनिरुद्धजी की उपस्थिति में हुए गजरों को, साथ ही सद्गुरु बापू के घर के गणेशजी के पुनर्मिलाप के समय चित्रित किये हुए गजरों को भी व्हिडिओ स्वरूप में विनामूल्य उपलब्ध करा देने का विचार है।