माह के दौरान
जून २०१८
महीने के दौरान अनिरुद्ध अकादमी ऑफ आपदा प्रबंधन (एएडीएम) की गतिविधियां
महीने के दौरान 11 बुनियादी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतियोगियों से बहुत सारी उत्साही प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुईं।
● दिनांक 04.06.2018 से 10.06.2018 की अवधि के दौरान जोगेश्वरी पूर्व उपासना केंद्र,अनिरुद्ध क्लासेज, हरिनंदन यादव चाल, शिवटेकड़ी, शिवकृपा स्कूल के पास, जोगेश्वरी पूर्व, मुंबई के आयोजित पाठ्यक्रम में कुल २० श्रद्धावानों ने भाग लिया ।
● दिनांक 04.06.2018 से 10.06.2018 की अवधि के दौरान नालासोपारा पूर्व उपासना केंद्र के द्वारा कंचन हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज, दत्ता नगर, विरार रोड, तुलिंज, नालासोपारा पूर्व में आयोजित पाठ्यक्रम में कुल 18 श्रद्धावानों ने भाग लिया।
● दिनांक 04.06.2018 से 10.06.2018 की अवधि के दौरान कलिना उपासना केंद्र के द्वारा नारियलवाड़ी नगर विद्यालय, गांमदेवी रोड, वाकोला पाइप लाइन, सांताक्रुज़ ईस्ट, मुंबई में आयोजित पाठ्यक्रम में कुल 14 श्रद्धावानों भाग लिया।
|
● दिनांक 04.06.2018 से 10.06.2018 की अवधि के दौरान मिल परिसर उपासना केंद्र, धुले, शांताबाई एस. अहिरे माध्यमिक विद्यालय, धुले द्वारा आयोजित ए. ए. डी .एम .बेसिक कोर्स में कुल 22 श्रद्धावानों ने भाग लिया।
● दिनांक 11.06.2018 से 17.06.2018 अवधि के दौरान थाना के उपासना केंद्र द्वारा बल विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय, निकट किसान नगर बस स्टॉप, किसान नगर नंबर 2, वागले एस्टेट, थाना पश्चिम द्वारा आयोजित पाठ्यक्रम में कुल 30 श्रद्धावानों भाग लिया।
● दिनांक 11.06.2018 से 17.06.2018 की अवधि के दौरान वसई गांव उपासना केंद्र के द्वारा लक्ष्मी नारायण मंदिर, भंडार अली, वसई गांव में आयोजित पाठ्यक्रम कुल 22 श्रद्धावानों ने भाग लिया।
● दिनांक 11.06.2018 से 17.06.2018 की अवधि के दौरान गोराई उपासना केंद्र के द्वारा सेंट रॉक्स स्कूल, स्वामी समर्थ रोड, विठ्ठल मंदिर के पास, गोराई-2, बोरीवली पश्चिम, मुंबई में आयोजित पाठ्यक्रम में कुल 32 श्रद्धावान भक्तों ने भाग लिया।
|