अफगानिस्तान मैं हिंसक घटनाएं बढी

काबुल मैं बम विस्फोट में ६३ लोगों की जान गई

afghan-blast

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान ने किए बम विस्फोट में ६३ लोगों की जान गई है और १५१ लोग जख्मी हुए हैं। इस विस्फोट की तीव्रता देखते हुए मारे जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। हफ्ते भर में काबुल में हुआ यह दूसरा आतंकवादी हमला है। तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी स्वीकारी है। पहले हुए हमले के पीछे तालिबान का हक्कानी नेटवर्क होने की बात सामने आई थी। इसकी वजह से तालिबान एवं तालिबान की हक्कानी नेटवर्क आश्रय देने वाले पाकिस्तान को बड़े संकट का सामना करना होगा, ऐसे स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं।

आगे पढें: http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/63-killed-kabul-bomb-blast

काबुल के आतंकी हमले मे ११ लोगों की जान गयी – आंतकियो को पाकिस्तानी लष्कर की सहायता मिलने का आरोप

kabul-attack

काबुल: सोमवार की सुबह अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक और भीषण आत्मघाती हमला हुआ है। काबुल में एक लष्करी अकादमी पर आतंकवादियों ने यह हमला करके, ११ जवानों की जान ली है। इस हमले में १६ जवान जख्मी हुए हैं। हमलावारों में दो लोगों ने खुद को बम विस्फोट द्वारा उड़ा दिया है और दो लोगों ने अफगानी जवानों को ढेर किया है। एक आतंकवादी को जिंदा पकड़ने में सफलता मिलने की जानकारी अफगानिस्तान के रक्षा दल ने दी है, ‘आयए’ ने हीं हमला करने की बात स्पष्ट हुई है। शनिवार को काबुल में हुए हमले में १०३ लोगों की जान गई थी। उसे पहले २० जनवरी के रोज काबुल में आतंकवादियों ने ४० लोगों की जान ली थी।

आगे पढें: http://www.newscast-pratyaksha.com/hindi/kabul-attack-11-people-died

Newscast-Pratyaksha Twitter Handle