श्रीगणेशजी के जन्म की कथा के भावार्थ से प्रेरित इस लेख में सद्गुरु श्रीअनिरुद्ध बापू ने गुण, द्रव्यशक्ति और महागणपति के विघ्ननाशक स्वरूप के आध्यात्मिक सिद्धांतों को सरल व प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया है।