Sadguru Aniruddha Bapu

Lyrics of Yugon Yugon Se Marg Chala Main from album Pipasa 2 Hindi

Lyrics of Yugon Yugon Se Marg Chala Main from album Pipasa 2 Hindi

युगों युगों से मार्ग चला मैं



युगों युगों से मार्ग चला मैं, बापू बस तेरा
तेरे सिवा और जाऊँ कहाँ मैं, तुम बिन कोई नहीं मेरा

चलते चलते थक गया मैं, भूख प्यास से व्याकुल हूँ मैं
चल ना सकूँ मैं मार्ग है बाकी, पास तुम्हीं आओ ना

सखा मेरे दीनवत्सल, अनन्यशरण तू मैं हूँ व्याकुल
अहमता की बाँझ प्रसूति, विभक्ति ये मारे मुझको

पिपा कहे ऐसी स्थिति मेरी, इस साँवले ने है कर दी
दृढ़ खड़ा ये अहं लूटने, यही है सच्चा साथी

बाँहें फैलाके गले लगाया, आनन्दसागर में नहलाया
पिपा करे बिनति एक बार तो, लूटके ले लो इससे खुद को