Lyrics of Yu Laga Mujhe from album Goonj Uthi Pipasa - 1

10. यूँ लगा मुझे
यूँ लगा मुझे कि कितना दर्द सहा मैंने
औरों के लिए ही अब तक जिया मैंने
हर एक रिश्ता दिल से निभाया मैंने
हर एक अपने का साथ दिया मैंने |
वक्त एक ऐसा आया
सारा मंज़र बदल गया
जिन्हें दिया साथ
हाथ मेरा उन्होंने ही ठुकराया |
चल पड़ी अकेले ही
थाम ग़म के साये का साथ
लेकिन चलना तो होगा ही
इस सबके बाद |
इतने में एक पुकार सुनी
है क्यों तू अकेली
मैं जो कब से हूँ तेरे साथ
भले तुमने है मुझे भुलाया
मैंने तुम्हें हर पल याद किया |
उसने मेरा नाम लिया
पर मैंने उसे भुला दिया
फिर भी हर पल उसने मेरा साथ दिया
जब खुद को बापू के हाथों सौंप दिया
हमेशा के लिए अनिरुद्ध को पाया |