Lyrics of Woh Pyar Se Aata Hai from album Goonj Uthi Pipasa - 1

14. वो प्यार से आता है
वो प्यार से आता है
वो हाथ पकडता है
वो सेतु बनाता है
तुझको बस चलना है
चल चल तू संग उसके
वो पिता हमारा है ॥
सभी सहारा ढू़ँढ रहे हैं
देगा किसे कोई कैसे सहारा
हर मुश्किल का हल है प्यारे
अनिरुद्ध सेतु सबसे न्यारा
चल चल तू संग उसके
वो पिता हमारा है
कहाँ जायेगा कहाँ से आया
राही राह को समझ ना पाया
चलते तो हैं हम सब इसपे
बापु ने योगी को चलना सिखाया
चल चल तू संग उसके
वो पिता हमारा है