Sadguru Aniruddha Bapu

Lyrics of Ved Is Paar Hi Raha Gayaa from album Pipasa 2 Hindi

Lyrics of Ved Is Paar Hi Raha Gayaa from album Pipasa 2 Hindi

वेद इस पार ही रह गया



वेद इस पार ही रह गया, पिपा उस पार चला गया
वेद मौन है नेति कहके, पिपा मर्म जाने नमन से
सारे सारों का नवनीत, वही पिपा का उच्छिष्ट
नाम अनिरुद्ध लेते रहिए, प्रेम सेवा शरण अपनाए
भक्तिधेनु का कर दोहन, हमें पिपा ने किया अर्पन
हर एक अभंग पिपा का, यही नैहर है योगीन्द्र का