Sadguru Aniruddha Bapu

Lyrics of Udenge Pankh Lagakar Re from album Pipasa 2 Hindi

Lyrics of Udenge Pankh Lagakar Re from album Pipasa 2 Hindi

उड़ेंगे पंख लगाकर रे



उड़ेंगे पंख लगाकर रे
मिलेंगे साँवले से मेरे

बापू गगन में है दिखे
ऊँची उड़ान भरता हूँ मैं
फिर भी हाथ न आता ये
उड़ेंगे उड़ते ही रहेंगे

पंख ये दुर्बल हैं मेरे
पाप ही भरा है जीवन में
फिर भी उड़ना क्यूँ रोकें
नाम रे गाते ही रहेंगे

समाया नाम पंखों में
बचे हैं प्राण प्रेम में
फिर भी दर्शन क्यूँ ना हुआ
झाँझ हम लेकर नाचेंगे

श्री के चरण दिखायी दिये
मन की मौत हो गयी है
पिपा को पंख ही ना बचा
सुख ही सुख अपार हुआ