Lyrics of Tyag Diya Dharma from album Pipasa 1 Hindi

त्याग दिया धर्म । देवता डुबा दिये ।
त्याग दिया धर्म । देवता डुबा दिये ।
फेंक दिये वस्त्र । हुआ मैं निर्लज्ज ।
मल दी मुँह पे कालिख । पैरों पे मारा पत्थर ।
गले में जूतों की माला । जैसे राजा मैं गधों का ।
ऐसा सजधजके पिपा । चिता पर सती हो गया ।
बापुचरणों में फिर जन्मा । बापुकृपा से ।