Sadguru Aniruddha Bapu

Lyrics of Tu Mera Hai from album Goonj Uthi Pipasa - 1

Lyrics of Tu Mera Hai from album Goonj Uthi Pipasa - 1

4. तू मेरा है



तू मेरा है मुझसे वो कहता है
मेरे दिल में अनिरुद्ध रहता है

मैं जो भी हूँ और जैसा हूँ
वो मुझको अपना लेता है
कभी चाहता नहीं मुझसे कुछ भी
बस प्यार से देता रहता है

कोई मुझसे प्यार करे ना करे
वो बेहद प्यार करता है
मैं चुप भी रहूँ तब भी वो मेरी
ख़ामोशी भी पढ़ लेता है

बस चाहता है वो मेरी ख़ुशी
वो सारी बलायें लेता है
योगी क्या जाने देना उसे
वो ही सब कुछ निछावर करता है