Sadguru Aniruddha Bapu

Lyrics of Tere Liye Bapu Karu Main Prayas from album Pipasa 1 Hindi

Lyrics of Tere Liye Bapu Karu Main Prayas from album Pipasa 1 Hindi

तेरे लिए बापु करूँ मैं प्रयास



तेरे लिए बापु करूँ मैं प्रयास ।
लाज त्याग दी मैंने, सर्वस्व की ॥१॥
सुदामा के पोहे, पत्ता तुलसी का ।
इसके आगे मेरा, स्थान ही क्या है ॥२॥
कीचड़ के हाथ, कैसे फूल चढाऊँ ।
बजाऊँगा ताली, नाम तेरा लेके ॥३॥
अशुद्ध ये बानी, नाम कैसे लूँ मैं ।
चख लूँगा धूलि, तेरे चरणों की ॥४॥
व्याकुल हुआ मैं, पीछे तेरे दौड़ते ।
जलाके मुझे तुम, अब शुद्ध करना ॥५॥
पिपा कहे मुड़के, देखा तो ये जाना ।
बापु दौड़े मेरे पीछे पीछे ॥६॥