Sadguru Aniruddha Bapu

Lyrics of Shadaripu Ban Gaye Bahu Upakaari from album Pipasa 2 Hindi

Lyrics of Shadaripu Ban Gaye Bahu Upakaari from album Pipasa 2 Hindi

षड्‍-रिपु बन गये बहु उपकारी



षड्‍-रिपु बन गये बहु उपकारी, अजातशत्रु बन गया मैं,
अजातशत्रु बन गया मैं, अजातशत्रु बना मैं

मत्सर लागे है चरणधूलि का
चिपकी रहती है उन चरणों में
लालची मैं उन चरणों का
लालच बढ़ता ही रहे, लालच बढ़ता ही रहे

क्रोध है मुझे विभक्ति से
पास मुझे जाने ना दे
साँवले का मोह बडा है
उसमें ही उलझा हूँ मैं, उसमें ही उलझा हूँ मैं

काम एक ही दास्यता का
क्यूँ मैं कामी कामना का
मोक्षमुक्ति का मद भर गया
छूटा मोक्ष से मैं, छूटा मोक्ष से मैं

एक भी दुर्गुण ना त्यागके
मन को मेरे ना रोकके
पिपा को आ गयी शत्रुमित्रता
बापू-शरण पा गया मैं, बापू-शरण पा गया मैं,
बापू-शरण पाया