Sadguru Aniruddha Bapu

Lyrics of Shyamal Sundar from album Pipasa 2 Hindi

Lyrics of Shyamal Sundar from album Pipasa 2 Hindi

श्यामल सुन्दर



श्यामल सुन्दर हृदय में पल भर, शुद्ध बन गयी काया देता है जीवनछाया

प्रभुचरणों को नयनों में भरते ही
ना रहा दुख ना रही है पीडा
बाँटने सुख और देने धीरज
आता है अनिरुद्ध मेरा, श्रीहरि अनिरुद्ध मेरा

झाँझ बजे तो नाद यही है
रस चखे तो स्वाद यही है
यही शीतलता और उष्णता,
अनिरुद्ध मेरा, श्रीहरि अनिरुद्ध मेरा

नाम में रंगा प्रेम में डूबा,
जाने कब मैं रहा ना मेरा
मैं इसी का ये है मेरा,
अनिरुद्ध सारा, पिपा का अनिरुद्ध सारा