Sadguru Aniruddha Bapu

Lyrics of Sare Jagat Main Hamain from album Pipasa 2 Hindi

Lyrics of Sare Jagat Main Hamain from album Pipasa 2 Hindi

सारे जगत् में हमें



सारे जगत् में हमें बापू का सहारा
नहीं टूटेंगे संकटों में

प्रारब्ध ले आयेगा समय कैसा आगे
हम तो ये ना जाने, वही पालनहार है
जीव सीधा सादा अध्यात्म ना समझे
दूर दूर रहता है वो डरडरके
ऐसे मानव से कहता हूँ मैं दिल से
बापू-कथा-कीर्तन में दंग रहना
पिपा कहे सहज उपाय सरल है
टालने प्रारब्ध को बापू कहिए