Lyrics of Samne Biraje Kaisa from album Pipasa 1 Hindi

सामने बिराजे कैसा
सामने बिराजे कैसा, मैंने देखा बापू मेरा,
आज पहली भेंट में ही, सुदर्शन उत्सव हुआ ॥
हर लिया देखते ध्यान, दिखें शंख चक्र बाण ।
फेंकी जो गदा मुझपर, स्पर्श कोमल मैं खिल उठा ॥
यही राम कृष्ण साँवला, यही नन्हा ईंट पे खड़ा ।
आया बाल श्रीहरि दौडे, उसे उठा लिया पल भर में ॥
पिपा समर्पित है तुझमें। प्रभु तनमन से तुम्हारा ॥