Sadguru Aniruddha Bapu

Lyrics of Sakar Aur Sagun from album Pipasa 2 Hindi

Lyrics of Sakar Aur Sagun from album Pipasa 2 Hindi

साकार और सगुण



साकार और सगुण क्षमाशील हे प्रभु
मुझे पास ले लो, ले लो कृपालु

चारों दिशाओं से मैं पास तेरे आया
पास तेरे आया, तुम्हें माँगने

वाणी में जो ना हो, नाम ये तुम्हारा
हाथों में जो ना हो, काम ये तुम्हारा
बाकी क्या रहा फिर जीवन में सखा रे

मत हिचकिचाना, पीछे ना तू हटना
पीछे ना तू हटना चीरने ये सीना

अनिरुद्ध बापू मुझे याद करना
मुझे याद करना जो मैं भूल जाऊँ

कैसे क्या मैं माँगू बस तुम्हें ही चाहूँ
बस तुम्हें ही चाहता है, चाहता है ये पापी