Lyrics of Pushp Khila Jo Mera from album Pipasa 1 Hindi

पुष्प खिला जो मेरा वो
पुष्प खिला जो मेरा वो, तुम्हीं को चढ़ाया,
तुझे तेरा देते हुए भी, भर के रहूँ मैं ही ॥
मेरा नहीं कुछ भी प्रभु, सब कुछ तेरा,
तेरा तेरे पास रहें, मैं हो जाऊँ तेरा ॥ पुष्प....
बापू बापू गाना मेरा, ताल अनिरुद्ध,
गाऊँ नाचूँ तेरे रंग में, सदा सर्वकाल मैं ॥ पुष्प....
धन्य धन्य हो गये हम, बस अपार सुख है,
पिपा सौंप रहा है वाणी, तेरे चरणों में ॥ पुष्प....