Lyrics of Pooja Archa Bhasm Maala from album Pipasa 1 Hindi

पूजा अर्चा भस्म माला
पूजा अर्चा भस्म माला,
अंतरंग काम से भरा,
ऐसे मिलें ना साँवला,
चाहे जितना सुखा लो गला ॥
मन शक़ से भरा हो जहाँ,
कैसे बापू आये वहाँ,
घमंड मूरख को डुबाये,
जाके खाई में गिराये ।
सर उसका जो फूट जाये,
अक़्ल आ जाये ठिकाने ।
पिपा कहे राखे सिर को,
बस एक नंदापति वो ॥